बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD नेता जगदानन्द सिंह का बड़ा बयान, कहा- NDA में नहीं कोई योद्धा जो महागठबंधन को दे सके मात - एनडीए

राजद के वरिष्ठ नेता और बक्सर लोकसभा से महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानन्द सिंह ने कहा है कि मोदी अपराजय नहीं हैं. जनता उनको नकार चुकी है और इस बार उनकी विदाई तय है.

राजद नेता जगदानन्द सिंह

By

Published : May 7, 2019, 3:43 PM IST

Updated : May 7, 2019, 4:25 PM IST

बक्सर: महागठबंधन उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने एनडीए नेताओं के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने एनडीए नेताओं के देश में चल रहे मोदी लहर के बयान पर निशाना साधा और कहा कि एनडीए में कोई ऐसा योद्धा नहीं है जो महागठबंधन को हरा सके.

राजद के वरिष्ठ नेता और बक्सर लोकसभा से महागठबंधन उम्मीदवार जगदानन्द सिंह ने कहा कि मोदी अपराजय नहीं हैं, जिसकी झलक 2015 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दिख गई थी. उन्होंने कहा कि भले ही आज पलटू राम नीतीश कुमार पलटी मारकर उस तरफ चले गए हों, लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा आज उनकी टीम में हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई ऐसा योद्धा नहीं है जो महागठबंधन को हरा सके.

राजद नेता जगदानन्द सिंह का बयान

देश में मोदी मुद्दा नहीं- जगदानंद सिंह

जगदानंद सिंह ने कहा कि आज देश मे मोदी मुद्दा ही नहीं है. अगर मुद्दा है तो वो है 2014 के चुनाव में उनकी तरफ से किए गए झूठे वादे. इस 43 डिग्री टेम्परेचर में लोग उनकी बात को सुनने के लिए आ रहे हैं, वो किसी कॉर्पोरेट घराने के नहीं हैं. लोग पीएम के झूठे वादे से त्रस्त हैं, जो आज से 16 दिन बाद 23 मई को पीएम की विदाई का इंतजार कर रहे हैं.

Last Updated : May 7, 2019, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details