बक्सर:वैसे चुनाव तो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में होना है, लेकिन बिहार में भी राजनीतिक गर्मी कम नहीं है. देखा जाए बिहार में लगातार बयानबाजी का दौर (Politics of Bihar) चल रहा है. एक तरफ जहां सत्तारूढ़ दल आपस में शराबबंदी को लेकर बयानबाजी कर रहें हैं. वहीं, राष्ट्रीय जनता दल भी पीछे नहीं है. आरजेडी (RJD Leader offer to CM Nitish) नीतीश कुमार को बार-बार यह कहकर अपने पाले में खींचना चाहता है कि एनडीए में उनका अपमान हो रहा है, हमारे साथ आ जाइए.
आरजेडी नेता शेष नाथ यादव (Shesh Nath Yadav statement on Nitish Kumar) ने कहा कि जिस तरह से जेडीयू का अपमान हो रहा है और नीतीश कुमार को अपमानित किया जा रहा है. नीतीश कुमार को पता नहीं समझ में आ रहा है या नहीं आ रहा है. लेकिन, बिहार की जनता को और राष्ट्रीय जनता दल को समझ में आ रहा है कि नीतीश कुमार काफी अपमानित हो रहे हैं. बीजेपी के लोग यहां तक कि उसके प्रदेश अध्यक्ष तक शराबबंदी, भ्रष्टाचार और किसी ना किसी तरीके से उन पर वार कर रहे हैं. पता नहीं उन्हें समझ में आ रहा है कि नहीं आ रहा है, लेकिन हम लोगों को तो समझ में आ रहा है.
उन्होंने कहा कि आरजेडी का मूल मकसद था कि भारत में या बिहार में जातीय जनगणना कराई जाए. हमारे नेता आदरणीय तेजस्वी ने नीतीश कुमार से आग्रह किया था कि आप जातीय जनगणना कराइये, हम साथ देंगे. शेषनाथ यादव ने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि अगर इस सवाल पर नीतीश कुमार कहीं अपमानित हो रहे हैं या फेल कर रहे हैं और मेरा सहयोग चाह रहे हैं, तो मैं सहयोग करने के लिए तैयार हूं.
ये भी पढ़ें-जुर्माना देकर छूट जाएंगे 'शराबी'? नीतीश सरकार जल्द ही शराबबंदी कानून में कर सकती है संशोधन
आरजेडी जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि जिस तरह से सत्तारूढ़ दलों के बीच वाकयुद्ध चल रहा है, उससे हम लोग शर्मसार हो रहे हैं. लाज तो लग रही है हमको भी कि एक साथी ही दूसरे साथी को सरकार में रहते हुए कोस रहा है. शराब होम डिलीवरी हो रही है, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और जाति जनगणना का नीतीश कुमार ने वादा किया था, जिसके बाज बिहार की टीम प्रधानमंत्री से मिलने भी गई थी. उसके बाद भी यह नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब तो यह है कि आप या तो बहुत कमजोर हो गए हैं, या फिर आप चाहते ही नहीं हैं.