बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जानें क्यों हुआ था RJD नेता दीपक यादव का मर्डर

बक्सर पुलिस (Buxar Police) ने राजद नेता दीपक यादव हत्याकांड (RJD Leader Deepak Yadav Murder Case) का खुलासा कर दिया है. इसके साथ ही इस हत्याकांड में संलिप्त मुख्य आरोपी समेत दो की गिरफ्तारी हुई है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2021, 7:32 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर (Buxar) जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राजद के युवा नेता दीपक यादव हत्याकांड(RJD Leader Deepak Yadav Murder Case) का खुलासा कर दिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि दीपक की हत्या 25 जून को हुई थी.

इसे भी पढ़ें:पटना: विधायक दल के नेता की हत्या की नीयत से CPIM कार्यालय पर हमले का आरोप

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एसपी नीरज कुमार सिंह (Buxar SP Neeraj Kumar Singh) ने बताया कि राजद नेता हत्याकांड (RJD Leader Deepak Yadav Murder Case) में संलिप्त मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो गयी है. वहीं एक और संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने कहा कि दीपक यादव की हत्या उसके दोस्त ने ही की थी.

देखें रिपोर्ट.

शराब के कारोबार से जुड़ा था दीपक
पुलिस के मुताबिक राजद नेता दीपक यादव शराब के कारोबार में लिप्त था. उसने अपने दोस्त से 30 हजार रुपये उधार लिये थे. जिसे वह लौटाना नहीं चाहता था. इस बात को लेकर दीपक और उसके दोस्त में पहले भी मारपीट हो चुकी थी. पुलिस ने दावा किया है कि बदले की भावना से ही उसके दोस्त ने दीपक की हत्या कर दी.

यहां बता दें कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. पुलिस की कोशिश के बावजूद बिहार में लगभग रोजाना ही किसी न किसी इलाके से शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी होती है.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर के बोचहां में वृद्ध BJP नेता की हाथ पैर बांधकर हत्या

कैसे हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में रामदास राय डेरा ओपी क्षेत्र के नियाजीपुर बिगू डेरा निवासी उत्तम यादव और बबलू यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपियों ने बताया कि शराब के कारोबार के लिए दीपक यादव ने उत्तम यादव से 30 हजार रुपये उधार लिये थे जिसे वह लौटाना नहीं चाहता था.

दोस्तों के साथ की थी मारपीट
दीपक यादव ने पैसों के बदले एक अवैध पिस्टल उत्तम यादव को दिया था. जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये थी. ऐसे में दीपक के पास उत्तम यादव का 20 हजार रुपये बकाया रह गया था. इसी 20 हजार रुपये की मांग को लेकर दीपक यादव और उसके दोस्तों ने उत्तम यादव से मारपीट की थी. इसके बाद उत्तम यादव ने अपने दोस्त मिठाई लाल यादव और बबलू यादव के साथ मिलकर दीपक को सबक सिखाने की योजना बनाई.

अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
गत 25 जून को नियाजीपुर बांध पर स्कॉर्पियो में बैठे दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे दिल्ली भाग गए थे. दीपक की हत्या उत्तम ने उसी हथियार से की थी, जो दीपक ने उसे पैसे के बदले दिया था. इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

दाह-संस्कार से लौटने के दौरान हुई थी हत्या
बता दें कि बीते 25 जून को बड़का सिंहनपुरा निवासी विद्यासागर यादव के पुत्र दीपक यादव की हत्या उस वक्त कर दी गई थी, जब वह सहियार के मुखिया के पिता के दाह-संस्कार में शामिल होकर लौट रहा था. नियाजीपुर बांध के पास ब्रह्मबाबा पीपल के पेड़ के आसपास उसकी हत्या कर दी गई थी.

तेज प्रताप यादव ने किया था ट्वीट.

कानून-व्यवस्था पर उठाया गया था सवाल
मामले में कुल चार या पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस घटना के बाद स्थानीय नेता सहित प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया था.

'दिनांक 25 जून को एक युवक की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. बाद में पता चला कि युवक स्थानीय स्तर के नेता हैं. प्राथमिकता के आधार पर इस मुद्दे को उठाया गया था. डीएसपी और थाना प्रभारी के सहयोग से इस हत्याकांड का खुलासा किया गया. इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इनके नाम उत्तम यादव और बबलू यादव हैं.'-नीरज कुमार सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details