बक्सर में रावण वध की तैयारी बक्सर:बिहार केबक्सर में रावण वधकी तैयारी पूरी हो गई है. जिले के ऐतिहासिक किला मैदान के साथ अलग-अलग प्रखंडों में विजया दशमी पर रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. स्थानीय कारीगर जितेंद्र शर्मा को इस बार जिला मुख्यालय के अलावा जिले के विभिन्न प्रखंडों में रावण का पुतला बनाने के लिए रामलीला कमेटी ने ऑडर किया है. जिसको अंतिम स्वरूप देने में जितेंद्र का पूरा परिवार एक महीने से लगा हुआ था.
ये भी पढ़ें: Navaratra 2023 : पटना में जलेगा 70 फीट के रावण का पुतला, 65 फीट का मेघनाथ और 60 फीट का होगा कुंभकरण
45 फीट के रावण के साथ 40 फीट का मेघनाथ:शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में होने वाले रावण वध के लिए 45 फीट के रावण के साथ 40 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया गया है. रावण वध के होने वाले कार्यक्रम को लेकर पहले से ही स्थानीय लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
"बक्सर किला मैदान के लिए रावण के साथ मेघनाथ का पुतला तैयार कर रहा हूं. अन्य जगहों के लिए केवल रावण के 4 पुतले तैयार करने का ऑडर मिला है. आज रातों रात सभी पुतला को तैयार कर लिया जाएगा"- जितेंद्र शर्मा, कारीगर
क्या कहते हैं स्थानीय लोग?: विजया दशमी पर होने वाले रावण वध कार्यक्रम को लेकर नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बहुत ही अनोखा कार्यक्रम का आयोजन होता है. दूधिया रोशनी के बीच पटाखों की चमक के साथ रावण दहन को देखने के लिए गांव-गांव से लोग आते है.
कब होगा रावण दहन कार्यक्रम?: जिला प्रशासन के द्वारा रावण वध की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस कप्तान मनीष कुमार ने जिलेवासियों से 4 बजकर 30 मिनट तक किला मैदान के अंदर प्रवेश कर जाने की अपील की है. रावण वध के लिए 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है.