बक्सर: देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के बाद बहुत जल्दी ही राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण कानून भी अस्तित्व में आ सकता है. इस बात की संकेत समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेताओं की ओर से मिलते रहते हैं. ये ताजा बयान आरएसएस विचारक और बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बक्सर में दिया है.
बोले राकेश सिन्हा- जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की आवश्यकता और प्राथमिकता - जनसंख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि
राकेश सिन्हा ने कहा कि देश कितना भी तरक्की करे यदि जनसंख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि को नहीं रोका गया, तो सारा विकास बेमायने होगा. साथ ही राज्यसभा सांसद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून किसी खास के लिए नहीं होगा. ये हर किसी के लिए होगा.
'जनसंख्या देश के लिए बहुत ही घातक'
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बक्सर में एक व्याख्यानमाला में भाग लेने आये तो थे. लेकिन जब उनसे जब राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर पूछा गया कि इस पर आपका क्या मत है तो उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या नियंत्रण कानून देश की आवश्यकता और प्राथमिकता दोनों है. देश में तेजी से बढ़ रही जनसंख्या देश के लिए बहुत ही घातक साबित हो रही है.
'नियंत्रण कानून किसी खास के लिए नहीं'
राकेश सिन्हा ने कहा कि देश कितना भी तरक्की करे यदि जनसंख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि को नहीं रोका गया, तो सारा विकास बेमायने होगा. साथ ही राज्यसभा सांसद ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून किसी खास के लिए नहीं होगा. ये हर किसी के लिए होगा. इसलिए इसका विरोध नहीं होना चाहिए. अगर कोई विरोध करता है, तो उसकी मंशा समझनी होगी.