बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर का राजपुर बना हॉट स्पॉट, 30 घंटों में मिले 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज - corona positive cases

तेलंगना से आए हुए 14 प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट आई है. सभी श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 99 हो गई है.

buxar
buxar

By

Published : May 21, 2020, 11:47 PM IST

बक्सर: जिले में प्रवासी श्रमिकों के आगमन से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. पिछले 30 घंटों में 35 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं डुमराव अनुमंडल के नया भोजपुर के बाद राजपुर प्रखंड दूसरा हॉट स्पॉट बन गया है.

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया कि, तेलंगना से आए हुए 14 प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट आई है. सभी श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 99 हो गई है. वहीं अब तक 56 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि 43 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं जिला प्रशासन को अभी भी 154 रिपोर्ट का इंतजार है.

99 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
बता दें कि, अब तक जिले से 1,632 मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है. इसमें 1,478 की रिपोर्ट जिला प्रशासन को प्राप्त हो गई है. 1,379 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. जबकि 99 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं 154 रिपोर्ट आने का जिला प्रशासन इंतजार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details