बक्सर:कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन घोषित होने के बाद दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिसको देखते हुए बक्सर जिला प्रशासन की ओर से जिले के दोनों अनुमंडल में 9 जगहों पर सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. जहां, कोई भी निराश्रित और असहाय व्यक्ति रहकर खाना खा सकता है.
बक्सर जिला प्रशासन ने की निराश्रित और बेसहारा लोगों के लिए 9 जगहों पर रहने-खाने का प्रबंध - कोरोना वायरस
लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरों, फुटपाथ और झोपड़पट्टी में गुजारा करने वाले लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने 9 जगहों पर रहने-खाने का व्यवस्था किया है.
बेसहारा और लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों के लिए सुविधा
मामले की जानकारी देते हुए डीपीआरओ कन्हैया कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दूसरे जिले के भी बहुत सारे लोग बक्सर में फंसे हुए हैं. ऐसे लोगों के लिए जो असहाय और निराश्रित हैं. उनके रहने और खाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था किया गया है. जहां कोई भी बेसहारा और लॉकडाउन में फंसा हुआ व्यक्ति जाकर भोजन कर सकता है.
जानिए जिले में कहां-कहां संचालित है सामुदायिक किचन
गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण दैनिक मजदूरों, फुटपाथ और झोपड़पट्टी में गुजारा करने वाले लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ऐसे लोगों के लिए जिला प्रशासन ने 9 जगहों पर रहने-खाने का व्यवस्था किया है. जिले के मध्य विद्यालय कृतपुरा धर्मशाला, एमसी कॉलेज चौसा, बिहार पब्लिक स्कूल बक्सर, मध्य विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय जलहरा, राज हाई स्कूल डुमरांव, मध्य विद्यालय बड़की नैनिजोर, मध्य विद्यालय जवही दियर, उच्च विद्यालय गंगोली में सामुदायिक किचन संचालित किया जा रहा है.