बक्सर: बिहार के बक्सर जिले डुमरांव में मैरिज हॉल की आड़ में देह व्यपार का धंधा चल रहा था. शुक्रवार को एएसपी ने इसका उद्भेदन करते हुए आपत्तिजनक अवस्था में महिला, पुरुष समेत मैरिज हॉल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया. मौके से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. स्थानीय थाने को बिना सूचना दिये एएसपी की विशेष टीम ने छापेमारी की थी. डुमरांव अनुमंडल के एएसपी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कुछ महिला और पुरुष भागने में सफल रहे.
इसे भी पढ़ेंःfake audio viral Case: भोजपुरी गायक की तलाश में बक्सर पहुंची तमिलनाडु पुलिस, करीबी से की पूछताछ
थाने की भूमिका की होगी जांचः डुमराव अनुमंडल अंतर्गत सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी बलिहार रोड स्थित एक मैरिज हॉल में लंबे समय से देह व्यपार चलने की सूचना पुलिस को मिली. जिले के प्रभारी एसपी दीपक बरनवाल के निर्देश पर एएसपी श्री राज के नेतृत्व में विशेष टीम ने छापेमारी की. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैरिज हॉल में छापेमारी करने गई टीम ने स्थानीय थाने को भनक तक नहीं लगने दी. पूरी कार्रवाई के बाद सभी को थाने के हवाले किया गया. सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले में स्थानीय थाने की भूमिका की भी जांच होगी.
शराब और शबाब का वीडियोः मैरिज हॉल की आड़ में लंबे समय से ग्रहकों को शराब और शबाब परोसे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ग्राहक को हर तरह से संतुष्ट करने के लिए 3 हजार की डिमांड की जा रही है. वीडियो में एक सिपाही का भी जिक्र है. पुलिस सूत्रों के अनुसार उस सिपाही की शिनाख्त की जा रही है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले जिला मुख्यालय स्थित स्टेशन रोड के कई होटलों में छापामारी कर पुलिस ने 2 दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद यह दूसरी कार्रवाई है. इस कार्रवाई से होटल संचालकों एवं मैरिज हॉल कर्मियों में खलबली मच गई है.
"आपत्तिजनक हालत में एक महिला और एक पुरुष समेत दरवाजे पर पहरेदारी कर रहे मैरिज हॉल के मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. कुछ लोग भागने में सफल रहे हैं. जांच के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं. मैरिज हॉल को सील करने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा जा रहा है. पूरी कार्रवाई पुलिस कप्तान के निर्देश पर की गई है"- श्री राज, एएसपी