बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Video: बक्सर में कागजों पर ही बाढ़ से निपटने की तैयारी, गंगा का रौद्र रूप देख डरे लोग

बक्सर में गंगा की विनाश लीला देख जिले के लोग सहमे हुए हैं. कई घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. वहीं बाढ़ से बचाने की प्रशासन की तैयारी सिर्फ कागजों पर ही दिखाई दे रही है. गंगा खतरे के निशान से 10 सेंटी मीटर ऊपर बह रही है.

बक्सर में गंगा का रौद्र रुप
बक्सर में गंगा का रौद्र रुप

By

Published : Aug 8, 2021, 9:53 PM IST

बक्सर: जिले में गंगा नदी (Ganga River) खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. गंगा की रौद्र रूप को देख कई लोग घर छोड़कर दूसरों के घरों में शरण लिए हुए हैं. जीवन दायिनी गंगा का यह विकराल रूप को देख लोग सहम गए हैं. जिले के चौसा प्रखण्ड (Chausa Block) के बनारपुर पंचायत के दर्जनों झोपड़ीनुमा मकान जहां बाढ़ के पानी (Flood Water) में पूरी तरह से डूब गए हैं.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: जल प्रलय का खौफनाक मंजर, देखते ही देखते गंगा में समा गई मस्जिद
कई पक्के मकानों के अंदर पानी घुस गया है. लोग अपना घर छोड़कर दूसरे जगह पर शरण लिए हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया की जिला प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है. मई महीने से ही जिला प्रशासन के अधिकारी बाढ़ की तैयारी में लगे हुए थे. लेकिन जब बाढ़ ने दस्तक दे दिया तो सभी तैयारी कागजों पर ही दिखाई दे रही है. हकीकत में बाढ़ से बचाने की कोई तैयारी नहीं है.

हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा यह जरूर कहा जा रहा है कि बाढ़ से पिछले 3 सालों में ना तो फसल बर्बाद हुआ है. और ना ही किसी का आशियाना उजड़ा है. हमारी तैयारी पूरी है. केवल गलियों में ही पानी प्रवेश किया है. सभी लोग अपने मकान में रह रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-बाढ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे रामकृपाल यादव, लोगों ने किया घेराव
जिले के चौसा, बक्सर, सिमरी, ब्रह्मपुर, और चक्की प्रखण्ड के लगभग 16 पंचायत बाढ़ से प्रभावित होता है. हजारों एकड़ में लगी धान की फसल, मवेशी का चारा, एवं सब्जी की फसल पूरी तरह से गंगा नदी की भेंट चढ़ जाती है. उसके बाद भी जिला प्रशासन के अधिकारी यह दावा करते हैं कि बाढ़ से कोई नुकसान नहीं होता. वहीं वहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि सब कुछ डूब गया है. लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा कोई मदद नहीं मिल रही है.

वहीं चौसा प्रखण्ड के बनारपुर पंचायत के मुखिया रामभजन राम ने बताया कि बाढ़ के पानी में सब्जी से लेकर धान मवेशी का चारा सब कुछ डूब गया है. कई लोग घर छोड़कर पलायन कर गए है. उसके बाद वहीं जिला प्रशासन की तरफ से ना तो सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है. और ना ही लोगों के लिए कहीं रहने की व्यवस्था की गई है.

'पिछले साल भी बाढ़ के कारण जो फसलें बर्बाद हो गई उसका मुआवजा आज तक किसी को नहीं मिला. जबकि सरकार बाढ़ के नाम पर हजारों करोड़ों रुपया, खर्चा करने का दावा करती है.': रामभजन राम, मुखिया

ये भी पढ़ें-Video: गंगा का इतना रौद्र रूप नहीं देखा होगा...बक्सर में लोग कर रहे त्राहिमाम! नहीं पहुंची रही मदद

गौरतलब है कि जिले में बाढ़ की स्थिति गम्भीर है. गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा, दियारा के कई गांवों को बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं. उसके बाद भी जिले में कहीं भी ना तो सामुदायिक किचन चलाया जा रहा है और ना ही, बाढ़ पीड़ितों को अब तक किसी तरह की मदद पहुंचाई गई है. जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बिहार सरकार के अधिकारी बाढ़ को लेकर कितना गम्भीर है.

ये भी पढ़ें-'हम लोगों की कहीं सुनवाई नहीं...पहले बाढ़ ने डराया..अब जलजमाव से महामारी का खतरा'

ये भी पढ़ें-मसौढ़ी: फसल क्षतिपूर्ति और जल जमाव से निजात दिलाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details