बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, 5000 से अधिक लोगों पर धारा 107 लागू - buxar

लोकसभा चुनाव के दौरान सामाजिक तत्व किसी तरह की गतिविधियों को अंजाम न दें इसके लिए 5000 से अधिक लोगों पर

उपेंद्र नाथ वर्मा, बक्सर पुलिस कप्तान

By

Published : Mar 29, 2019, 6:32 PM IST

बक्सर: लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरीके से सख्त हो गई है. चुनाव के दौरान किसी तरह का उपद्रव न फैले इसके मद्देनजर जिले में अब तक 48 लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव मंजूर हुआ है. साथ ही 5000 से अधिक लोगों पर धारा 107 लागू हुई है.

बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि अब तक पूरे जिले में 48 लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव भेज दिया गया है. हालांकि अन्य 100 लोगों पर सीसीए लगाने की तैयारी चल रही है. पूरे जिला में 5000 से अधिक लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है.

उपेंद्र नाथ वर्मा, बक्सर पुलिस कप्तान

ढाई लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
इसके अतिरिक्त तमाम चेक पोस्टों पर मुस्तैदी के साथ वाहनों की गहन जांच पड़ताल भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस क्रम में वीर कुंवर सिंह सेतु पर एक वाहन से ढाई लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. हालांकि, पुलिस अभी उक्त व्यक्ति के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

डीजीपी ने अधिकारियों लगाई थी फटकार
बता दें कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बक्सर पुलिस कप्तान अधिकारियों को लेकर सख्त है. कुछ ही माह पहले बक्सर के बिगड़ी विधि व्यवस्था को लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी. इसका परिणाम है कि अधिकारी जिले की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बरतने से परहेज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details