बक्सर: जिले में 27 दिसंबरको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया है. जिसके चलते बुधवार की सुबह सेंट्रल जेल में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई. इस दौरान अनुमंडल आधिकारी के.के उपाध्याय और अनुमंडल पुलिस आधिकारी सतीश कुमार भी मौजूद रहे.
पुलिस ने तड़के सुबह बक्सर सेंट्रल जेल में की छापेमारी - अनुमंडल आधिकारी के.के उपाध्याय
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में नियमित रूप से जेल की जांच की जाती रहती है. सुबह 4 बजे ही जेल में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को इटाढ़ी प्रखंड के उनवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरियाली यात्रा आयोजित है, जिसके लिए प्रशासन अलर्ट है.
प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
बता दें कि 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. इस दौरान प्रशासन हर जगह छापेमारी अभियान चला रही है, जिससे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वहीं, छापेमारी के समय जेल के एक-एक वार्ड की सघन तलाशी ली गई. तकरीबन 3 घंटे तक की छापेमारी के बावजूद प्रशासन को खाने के सामान के अलावा अन्य कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. छापेमारी के बाद सभी अधिकारी केंद्रीय कारा के अधिकारियों को निर्देश देते हुए वापस निकल गए.
सुबह 4 बजे ही की गई छापेमारी
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि उनके नेतृत्व में नियमित रूप से जेल की जांच की जाती रहती है. सुबह 4 बजे ही जेल में छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर को इटाढ़ी प्रखंड के उनवास में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हरियाली यात्रा आयोजित है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी चौकसी और मुस्तैदी के साथ उनके आगमन की तैयारी में जुटी हुई है.