बक्सर:जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सहिआर बाजार में लॉकडाउन के दौरान असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने नाकामयाब कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
बक्सर में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को पुलिस ने किया नाकाम, 4 गिरफ्तार - police arrested 4 people in buxar
लॉकडाउन के दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश को बक्सर पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पुलिस ने सिमरी थाना क्षेत्र के सहिआर बाजार से 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.
शांति व्यवस्था है कायम
बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि कुछ लोग सहिआर बाजार में प्रतिबंधित मांस बेच रहे हैं. जिससे आसपास के इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है. इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. ताकि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रहे.
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सतर्क
बता दें कि कोरोना को लेकर लॉकडाउन में लोगों से घर में रहने की अपील की जाती है. इस लॉकडाउन के पालन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है. सड़कों पर पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. फिर भी कुछ आसामाजिक तत्व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, जिस पर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है.