बक्सरः जिले में संवेदक से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है. सड़क निर्माण का कार्य करा रहे संवेदक ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई. जिसके बाद डीजीपी ने एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा को मामले में उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. लेकिन संवेदक अबतक कार्रवाई नहीं किए जाने की बात कह रहा है.
संवेदक से दबंग मांग रहे रंगदारी, DGP के निर्देश के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई - राजपुर थाना क्षेत्र
संवेदक का आरोप है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों से बात करके उचित कार्रवाई की जाएगी.
दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग
संवेदक रामशंकर राय ने बताया कि दबंग उनसे दो लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं. साथ ही साइट पर आकर हंगामा भी करते हैं. यहां तक की बेखौफ दबंगों ने निर्माण कार्य के लिए लगे बोर्ड को उखाड़ फेंका. संवेदक ने बताया कि डीजीपी से निर्देश मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने मामला सुलझाने की बात कही, लेकिन उन्होंने कंप्लेन नहीं लिखी.
रुका है सड़क निर्माण का काम
रामशंकर राय ने कहा कि जब तक मामले में उचित कार्रवाई नहीं होगी काम सड़क का काम आगे नहीं बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में वे भयमुक्त होकर काम नहीं कर सकते हैं. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों से बात करके उचित कार्रवाई की जाएगी.