बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar Crime News: अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, UP से एक और बक्सर से 2 बदमाश गिरफ्तार - Buxar Crime News

बिहार के बक्सर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पहले अपराधी को यूपी के बलिया से दबोचा गया. वहीं दो और बदमाशों को नगर थाना इलाके के चीनी मिल के पास पकड़ा गया. ये लोग एक साथ मिलकर किसी बड़ी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पढे़ं पूरी खबर...

बक्सर में तीन अपराधी गिरफ्तार
बक्सर में तीन अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 22, 2023, 11:19 AM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में रविवार की रात पुलिस ने एक साथ दो स्थानों पर सफलता हासिल की है. एक तरफ जहां बिहार और उत्तर प्रदेश के मोस्ट वांटेड विनय कुमार (Wanted Criminal Vinay Kumar Arrested) को यूपी के बलिया से गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरी ओर नगर थाना क्षेत्र के चीनी मिल इलाके से दो अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने घटनास्थल से एक 7.6 एमएम का देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-Vaishali Crime News: पुलिस ने तीन अपहृतों को छुड़ाया, दो अपराधी गिरफ्तार, बाइक बेचने के बहाने किया था अपहरण

तीन अपराधी को पुलिस ने दबोचा: यूपी से बक्सर पुलिस ने जिस अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी विनय कुमार उर्फ गोनी राय (पिता कामेश्वर राय) है. इसके खिलाफ कई पुलिस थाने में 16 मामले दर्ज हैं. सबसे ज्यादा यूपी के गाजीपुर में 10, बक्सर के मुफस्सिल थाना में 3 और राजपुर थाना में 3 मामले दर्ज हैं.

कई मामलों में बेल पर है अपराधी: बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि इन सभी मामलों में विनय को जमानत भी मिली हुई है. उन्होंने बताया कि अब इस आरोपी पर कितने और मामले चल रहे हैं. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. दूसरी ओर रविवार की रात में आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में नगर थाना इलाके के चीनी मिल से दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने बताया कि इनदोनों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. उसके बाद गुप्त तरीके से कार्रवाई करते हुए पुलिस की डीआईयू टीम ने दबोच लिया.

"शाम में सूचना मिली थी कि चीनी मिल इलाके में आपराधिक घटना की साजिश रचने के लिए दो की संख्या में अपराधी एक जगह पर जुटे हुए हैं. उसी समय डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार ने टीम बनाकर वहां से दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है"- दिनेश मालाकार, नगर थानाध्यक्ष

दो अपराधियों के दबोचे जाने की पुष्टि: नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने बताया कि शाम में सूचना मिली थी कि चीनी मिल इलाके में आपराधिक घटना की साजिश रचने के लिए दो की संख्या में अपराधी एक जगह पर जुटे हुए हैं. उसी समय डीआईयू प्रभारी राजेश मालाकार ने टीम बनाकर वहां से दो अभियुक्तों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगर थाना के चीनी मिल निवासी सुनील केसरी (पिता पवन प्रसाद केसरी), शांतिनगर निवासी मो. राजा के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details