बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: गैस एजेंसी कर्मी से लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार - बक्सर पुलिस

बक्सर पुलिस ने गैस एजेंसी कर्मी से लूट मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही शेष बचे आरोपी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

buxar
तीन गिरफ्तार

By

Published : Mar 10, 2020, 2:40 PM IST

बक्सर:जिले में मंगलवार को बक्सर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गैस एजेंसी कर्मी के साथ हुए 4 लाख रुपये लूट के मामले का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से लूटी गई रकम में से 40 हजार रुपये और एक बाइक बरामद किए गए हैं.

4 लाख रुपये लूट की घटना को दिया था अंजाम
बता दें कि पिछले 23 फरवरी को नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में एक गैस एजेंसी कर्मी से 4 लाख रुपये उस समय लूट लिया गया जब वे गैस एजेंसी से अपने घर जा रहे थे. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया. वहीं, एसपी ने बताया कि यह गैंग पूर्व में हुए इटाढ़ी थाना लूट कांड में शामिल था.

देखें पूरी रिपोर्ट

तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि लूट की इस घटना को चुनौती मानते हुए एक टीम बनाकर जांच शुरू की गई. तो मामला परत दर परत खुलता गया और इस मामले में शामिल पूरे गैंग का खुलासा हो गया. जिसमें से तीन की गिरफ्तारी हो गई है. शेष के लिए अभी छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details