बक्सर:नए साल की शुरुआत में ही जिले की पुलिस ने कई बड़े मामलों का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने चक्की में एक और डुमरांव में हुए 2 लूट कांडों सहित बहुचर्चित चंदन भारती हत्याकांड का भी उद्भेदन कर दिया. इस मामले में पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 पिस्टल, 2 देसी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद की गई है.
बक्सर: नए साल की शुरुआत में पुलिस ने पाई शानदार सफलता, लूट और हत्या के मामले का किया खुलासा - Neeraj Kumar Singh SP
नए साल की शुरुआत में ही किसी बड़े वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन अपराधियों के गिरफ्तार होने से कई मामले का उद्भेदन हुआ है. पुलिस ने चक्की में एक और डुमरांव में हुए 2 लूट कांडों सहित बहुचर्चित चंदन भारती हत्याकांड का भी खुलासा कर दिया है.
इसके अलावा पुलिस ने रोहतास जिले के कोचस में पेट्रोल पंप मालिक से की गई लूट और हत्या मामले का भी खुलासा कर दिया है. मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इन तीनों अपराधियों की कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता रही है. इनके साथ दो अन्य अपराधी भी थे, जो कि रोहतास के रहने वाले हैं. यह गैंग नए साल की शुरुआत में ही किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे लेकिन पुलिस की सक्रियता से समय रहते गिरफ्तार हो गए.
14 दिसंबर को हुई थी कारोबारी की हत्या
बता दें कि साल 2020 में 14 दिसंबर को कोचस इलाके में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कारोबारी की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी. वो बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे. उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने रुपये लूटने के दौरान उन्हें गोली मार दी थी. हालंकि पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह से खुलासा कर दिया है.