बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने सुरक्षा को लेकर शहर में जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नामांकन सोमवार से शुरू हो गई है. इसको लेकर प्रशासन शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है.
बक्सर: सातवें चरण की वोटिंग के लिए नामांकन शुरू, प्रशासन मुस्तैद - Bihar
बक्सर में लोकसभा चुनाव सातवें चरण में है. इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुट गया है. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने सुरक्षा को लेकर शहर में जायजा लिया.
उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि नामांकन सोमवार से शुरू हो गई है. इसको लेकर प्रशासन की तरफ से महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. इसके अलावा मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. मजिस्ट्रेट उपद्रवी तत्वों पर नजर रखेंगे. सभी अधिकारियों को भी चुनाव को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं.
एसपी ने किया औचक निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने निर्वाचन कार्यालय परिसर का दल बल के साथ औचक निरीक्षण किया. निर्वाचन कार्यालय में सभी जगहों पर जांच किए गए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. वहीं, बक्सर में सातवें चरण में 19 मई को चुनाव है.