बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर : बफीर्ली हवा के चलने से ठंड का प्रकोप बढ़ा, लोग परेशान - बक्सर में ठंड ले लोग परेशान

ठंढ और सर्द हवाओं ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है. शहर के चौक- चौराहे पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. फुटपाथ पर जीवन-यापन करने वाले लोग सड़क किनारे दीवाल के पास बैठ कर सर्द हवाओं से बचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

buxar
buxar

By

Published : Dec 28, 2019, 6:35 PM IST

बक्सर: जिले में हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है. पिछले तीन दिनों से लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. सर्द हवाओं के साथ बढ़ रही ठंड ने आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चे सबसे अधिक मुश्किल में है. इस शीत लहर ने बक्सर वासियों का जीना दुभर कर दिया है.

ठंड में अलाव ही लोगों का सहारा
बिहार में लगातार बढ़ रहे ठंढ और सर्द हवाओं ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. शहर के चौक- चौराहे पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. फुटपाथ पर जीवन-यापन करने वाले लोग सड़क किनारे दीवाल के पास बैठ कर सर्द हवाओं से बचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, इस ठंड में अलाव लोगों का सहारा बन रहा है.

ठंड से लोग परेशान

ठंड से लोग परेशान
स्थानीय युवक दिनेश कुमार ने बताया कि ठंड से बचने के लिए हम लोग लकड़ी चुन-चुन कर अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक नगरपरिषद की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, अलाव ताप रहे स्थानीय युवक रौशन कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है, जिसके कारण ठंड में और भी परेशानी हो रही है.

ठंड में ठिठुरती महिला

ठंड में अलाव की व्यवस्था नहीं होने की नगरवासियों के शिकायत पर नगरपरिषद के कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि नगरपरिषद क्ष्रेत्र में अलावा जलाया जा रहा है .जहां-जहां से लोग लकड़ी की मांग कर रहे हैं, वहां तत्काल अलाव की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details