बक्सर:केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के संसदीय क्षेत्र बक्सर के लोग कोरोना की बैक्सीन का फूलों की बारिश कर स्वागत करेंगे. 13 जनवरी को वैक्सीन बक्सर पहुंचेगी. 16 जनवरी को जिला के 7 स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा.
टीका रखने के लिए 12 कोल्ड चेन बनाए गए हैं. नगर थाना क्षेत्र के नई बाजार के रहने वाले एक परिवार को जैसे ही कोरोना वैक्सीन आने की सूचना मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस परिवार ने 24 घंटे पहले ही हजारों रुपए का फूल माला खरीद लिया है. परिवार के लोग वैक्सीन के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं.
कोरोना को सदियों तक भूल न पाएंगे लोग
वैक्सीन के स्वागत की तैयारी कर रहे नितिन मुकेश ने बताया कि कोरोना ने भारत समेत पूरे विश्व में कहर बरपाया है. इसे सदियों तक लोग नहीं भूल पाएंगे. इस महामारी को नियंत्रित करने के लिए तैयार की गई वैक्सीन बुधवार को बक्सर में भी उपलब्ध हो जाएगी. इसके चलते हमारे परिवार और आसपास के लोग काफी उत्साहित हैं.
छात्रा डिंपल कुमारी ने बताया कि कोरोना ने छात्र-छात्राओं के भविष्य को चौपट कर दिया है. कोरोना को दूर भगाने के लिए वैक्सीन आने से हम सभी उत्साहित हैं. सुमन देवी ने कहा कि पिछले 9 महीने से हम लोग घरों में कैद हैं. कोरोना वैक्सीन आने के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी और हम सब फिर आजादी से घर से बाहर निकल सकेंगे.