बक्सरः जिले की राजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बनें विश्वनाथ राम का सम्मान किया गया. इस दौरान लोगों ने विधायक को क्षेत्र की समस्या सुनायी और समस्याओं की लंबी लिस्ट दे दी. वहीं विधायक ने मंच से कहा कि विभागीय अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को दूर करूंगा. अगर पूर्व के जनप्रतिनिधि क्षेत्र में काम किये होते तो आज इतनी समस्या नहीं होती.
सम्मानित किये गए विधायक
2020 के विधानसभा चुनाव में जिले के राजपुर विधानसभा क्षेत्र से राज्य सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री संतोष निराला को हराकर चुनाव जीते, कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम के सम्मान में स्थानीय लोगों ने राजपुर विधानसभा क्षेत्र के धनसोई में सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस सम्मान समारोह में पहुंचे कांग्रेस विधायक को सम्मानित किया और समस्याओं की एक लंबी सूची विधायक के सामने रख दी. वहीं विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर उनके समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया.
लोगों ने समस्याओं से कराया अवगत
सम्मान समारोह में पहुंचे स्थानीय वीरेंद्र कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव के समय से लेकर आज तक जब भी चुनाव आता है. तो बड़े-बड़े मंत्री नेता धनसोई को प्रखंड बनाने का वादा कर वोट लेते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह भूल जाते हैं. लोगों को सड़क की सुविधा, हॉस्पिटल, बिजली, पानी की दिक्कत बनी हुई है. क्षेत्र के लोग आज भी बीमार पड़ जाएं तो उसे खाट पर उठाकर जिला मुख्यालय के हॉस्पिटल ले जाना पड़ता है. पिछले 10 वर्षों तक बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री संतोष निराला विधायक रहे. उसके बाद भी उन्होंने इस इलाके की समस्या को दूर नहीं किया. अब नए विधायक से उम्मीद है कि वह इस इलाके की समस्या को दूर करेंगे.
5 साल में क्षेत्र की समस्या करूंगा दूर
कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लेकर बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आश्वासन देने के बाद भी आज तक धनसोई को प्रखंड का दर्जा नहीं दिला पाया. यदि पूर्व के जनप्रतिनिधि समस्याओं को दूर करने के लिए काम किए होते, तो आज राजपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता समस्याओं से त्रस्त नहीं होती. इस इलाके में जितनी भी समस्याएं हैं, उसे 5 वर्ष के अंदर दूर कर दूंगा. आगामी बिहार विधानमंडल सत्र के दौरान भी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करूंगा.