बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सरः महाशिवरात्रि पर गंगा घाटों पर उमड़ी लाखों की भीड़

गंगा स्नान के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ जिले में शिवरात्रि धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नराजगी जताई है.

गंगा स्नान के लिए लाखों की भीड़

By

Published : Mar 4, 2019, 2:37 PM IST

बक्सर: महाशिवरात्रि को लेकर गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी है. गंगा स्नान के बाद मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ जिले में शिवरात्रि धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं गंगा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नराजगी जताई है.

महाशिवरात्रि के मौके पर सुबह से ही शहर के रामरेखा घाट, गोला घाट, नाथ बाबा मंदिर घाट, सम्मेत दर्जनों घाटों पर बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड के कोने -कोने से बड़े पैमाने पर व्रतधारी गंगा घाटों पर पहुचकर गंगा स्नान कर रहे हैं. महाशिवरात्रि को लेकर गंगा आरती के पुजारी लाला बाबा ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर गंगा स्नान का बड़ा ही महत्व है, खासकर कुंवारी कन्याओं द्वारा महाव्रत रखकर मन चाहे वरदान पा सकती है.

गंगा स्नान के लिए लाखों की भीड़

वहीं, इस महाशिवरात्रि के मौके पर गंगा किनारे भीड़ में सुरक्षा व्यवस्था न होने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के नाम पर केवल प्रशासन द्वारा कोरम पूरा कर कुछ महिला सुरक्षाकर्मियों को यहां लगा दिया गया है. अगर कोई हादसा हो जाये तो एक भी एनडीआरएफ के जवान तक घाट पर नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details