बक्सर:कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. इसी के तहत सोमवार से गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार सभी जगहों पर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा भी खोल दिए गए हैं. हालांकि कोरोना के डर के कारण लोग बेहद कम संख्या में धार्मिक स्थलों में आ रहे हैं.
सोमवार सुबह से जिले के सभी मंदिर और मस्जिद के दरवाजे खोल दिए गए हैं. हालांकि कपाट खुलने के बावजूद भी इन जगहों पर लोगों की उपस्थिति नहीं दिखाई दे रही है. सभी धार्मिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
अधिकारियों को दिया गया निर्देश
इस बारे में डीएम अमन समीर ने बताया कि एसडीएम और डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि सभी लोगों के साथ मीटिंग कर उन्हें सरकारी गाइडलाइन्स से अवगत कराएं. साथ ही खुद भी निरीक्षण कर ये देखें कि कोई नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है. अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्वों की तरफ से किसी प्रकार की गड़बड़ी की खबर मिल रही है तो तुरंत कार्रवाई करें.
पुलिस की बढ़ी चुनौती
बता दें कि अनलॉक-1 में मिली रियायतों के बाद पुलिस के लिए चुनौतियां अधिक बढ़ गई हैं. एसपी ने जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. साथ ही देर रात तक सड़कों पर गश्ती कर रहे हैं. इस दौरान कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
क्या कहते हैं पुजारी?
वहीं, लंबे समय बाद मंदिर का दरवाजा खुलने पर हनुमान मंदिर के पुजारी पवन मिश्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब देश में कोरोना मरीजों की संख्या कम थी तो मंदिरों को बंद कर दिया गया और अब जब संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो सरकार खोलने का आदेश दे रही है.