बक्सर:जिले में क्रिसमस-डे का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. इस मौके पर सभी चर्चों में रौनक देखने को मिली. वहीं यीशु के अनुयायी गिरिजाघरों में आकर कैंडल जलाकर प्रार्थना करते दिखे.
बक्सर: हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है प्रभु यीशु का जन्मदिन, चर्च की बढ़ी रौनक - lord Jesus
यीशु के अनुयायी सेबेस्टियन विशॉप ने कहा कि ईश्वर ने आज के दिन मनुष्य के रूप में जन्म लिया था. उन्होंने लोगों को सिखाया की हर मनुष्य में ईश्वर बसते हैं. प्रभु यीशु ने सभी को शांति और प्रेम का संदेश दिया.
धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस-डे
25 दिसंबर को विश्वभर में यीशु के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर जिले के नई बाजार के चर्च को अच्छे से सजाया गया. सुबह से ही लोगों की भीड़ चर्च में बढ़ने लगी. अनुयायियों ने कैंडल जलाकर ईशा मसीह से प्रार्थना की. वहीं शाम होते ही चर्च जगमगाने लगा. लोगों ने एक-दूसरे को उपहार दिया और बच्चों को भी संता की ओर से कई तोहफे मिले.
यीशु ने दिया था शांति का संदेश
यीशु के अनुयायी सेबेस्टियन विशॉप ने कहा कि ईश्वर ने आज के दिन मनुष्य के रूप में जन्म लिया था. उन्होंने लोगों को सिखाया की हर मनुष्य में ईश्वर बसते हैं. प्रभु यीशु ने सभी को शांति और प्रेम का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि आज बालक यीशु के जन्म के मौके पर सभी ईसाई धर्म के लोग केक काटकर उनके जन्मदिन को मनाते हैं.