बक्सर: जिले में कुछ दिनों पहले एक रिटायर्ड फौजी के बेटे का अपहरण कर लिया गया था, जिसका शनिवार को शव बरामद हुआ. इसका विरोध करते हुए रविवार को लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और पुतला फूंका.
लोगों ने पुलिस के खिलाफ किया प्रदर्शन, अपराधी को पकड़ने के लिए दिया 3 दिनों का अल्टीमेटम - बक्सर की ताजा खबर
लोगों ने पुलिस को जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने का 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया. इस मामले में डुमरांव के एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इसमें लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा.
पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल, पूरा मामला जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र का है. जहां की टेक्सटाइल कॉलोनी के निवासी रिटायर्ड फौजी के बेटे आशीष का 7 अगस्त को अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद 9 अगस्त को अपराधियों ने आशीष के पिता को कॉल कर 30 लाख की फिरौती मांगी थी. वहीं, शनिवार 24 अगस्त को उसका शव डुमरांव पुलिस पदाधिकारी के आवास से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर मिला. शव पूरी तरीके से सड़ चुका था. इस घटना से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी है.
पुलिस को दिया 3 दिनों का अल्टीमेटम
इसको लेकर रविवार को स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, लोगों ने पुलिस को जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ने का 3 दिनों का अल्टीमेटम दिया. इस मामले में डुमरांव के एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इसमें लोगों को भी पुलिस का सहयोग करना होगा.