बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: संक्रमण काल में शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत बनाएं गर्भवती महिलाएं - buxar latest update

संक्रमण काल को देखते हुए शारीरिक और मानसिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से विटामिन, कैल्सियम और आयरन की गोलियों का सेवन करना अनिवार्य है. प्रसव पूर्व जांच में कोताही नही बरतने औऱ कोविड-19 के सामान्य नियमों का करें पालन करने की सलाह दी है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jun 23, 2021, 11:44 AM IST

बक्सर: कोरोना संक्रमण (Corona Virus Infection) काल में तनाव के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, बल्कि स्वास्थ में भी गिरावट आती है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को इस दौर में खास ख्याल रखना चाहिए. इस दौरन गर्भवती महिलाओं का शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी जरूरी है. जो उनके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. साथ ही, संक्रमण काल में उनको ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है. हालांकि, संक्रमण के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) में भी चिंता बढ़ना स्वाभाविक है.

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम :डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला के पेट में छोड़ दी कॉटन, पति ने मांगी मदद

हर माह की 9 तारीख को होती है गर्भवतियों की जांच
प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सीडीओ डॉ. नरेश कुमार ने बताया, जिले में प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन सभी स्वास्थ्य केंद्र पर होता है. जिसमें गर्भवती महिलाओं को हिस्सा लेने के लिये स्थानीय एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रेरित किया जाता है.

अभियान के दौरान उनकी जांच कर दवा तथा परामर्श दिया जाता है. साथ ही कोई दिक्कत है तो अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम और रोग विशेषज्ञ से सलाह लेने की राय दी जाती है. उन्होंने कहा कि गर्भवती को घर पर नियमित रूप से अपने हाथों की सफाई करते रहना चाहिए. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को लंबे समय तक खाली पेट नहीं रहना चाहिए. इससे गर्भस्थ में शिशु की गतिविधियों पर असर पड़ता है.

ये भी पढ़ें:पटना जंक्शन पर ही डॉक्टरों ने करायी महिला की डिलीवरी

नियमित तौर पर लें आयरन और विटामिन की गोलियां
परिवार नियोजन के सलाहकार सह डीसीएम संतोष कुमार राय ने बताया, जिले में सदर अस्पताल समेत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रसव पूर्व जांच के साथ ही आयरन व कैल्शियम की गोली के अलावा अन्य जरूरी दवाएं दी जा रही हैं. इनका उपयोग जरूर करें. इससे किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी.

गर्भवती को विटामिन सी, कैल्शियम, बी कांप्लेक्स और आयरन की गोलियां नियमित तौर पर लेते रहना चाहिए. दिन में दो घंटा और रात में सात से आठ घंटे की नींद लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इन दिनों बेहद कठिन समय चल रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई ( हाइजीन) का विशेष ध्यान दें. प्रतिदिन दो से तीन बार गर्म पानी का भाप लें और गुनगुना पानी पीएं. पर्याप्त पोषण और तरल पदार्थों की मात्रा बढ़ाएं. सतर्कता के साथ अस्पताल जाएं और अपने फोन में अरोग्य सेतु डाउनलोड करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details