बक्सर: कोरोना संक्रमण (Corona Virus Infection) काल में तनाव के कारण लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, बल्कि स्वास्थ में भी गिरावट आती है. ऐसे में गर्भवती महिलाओं को इस दौर में खास ख्याल रखना चाहिए. इस दौरन गर्भवती महिलाओं का शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक रूप से स्वस्थ रहना भी जरूरी है. जो उनके गर्भ में पल रहे शिशु के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है. साथ ही, संक्रमण काल में उनको ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है. हालांकि, संक्रमण के मद्देनजर गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) में भी चिंता बढ़ना स्वाभाविक है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम :डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला के पेट में छोड़ दी कॉटन, पति ने मांगी मदद
हर माह की 9 तारीख को होती है गर्भवतियों की जांच
प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सीडीओ डॉ. नरेश कुमार ने बताया, जिले में प्रत्येक माह की 9 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन सभी स्वास्थ्य केंद्र पर होता है. जिसमें गर्भवती महिलाओं को हिस्सा लेने के लिये स्थानीय एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रेरित किया जाता है.
अभियान के दौरान उनकी जांच कर दवा तथा परामर्श दिया जाता है. साथ ही कोई दिक्कत है तो अपने क्षेत्र की आशा, एएनएम और रोग विशेषज्ञ से सलाह लेने की राय दी जाती है. उन्होंने कहा कि गर्भवती को घर पर नियमित रूप से अपने हाथों की सफाई करते रहना चाहिए. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को लंबे समय तक खाली पेट नहीं रहना चाहिए. इससे गर्भस्थ में शिशु की गतिविधियों पर असर पड़ता है.