बक्सरः राजधानी पटना के गायघाट शेल्टर होम (Gaighat Shelter Home Patna) मामले में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (JAP President Pappu Yadav) ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे जाप सुप्रीमो ने कहा कि लड़कियों को नशा देकर गलत करने का प्रयास किया गया है. इसके लिए शेल्टर होम के संचालक पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. बिहार में शेल्टर होम में ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही है और जन अधिकार पार्टी इसको लेकर पूरे बिहार में आंदोलन करेगी.
यह भी पढ़ें- पटना के गायघाट शेल्टर होम में लड़कियों के शोषण मामले में संचालक पर हो सख्त कार्रवाई: पप्पू यादव
'शेल्टर होम की घटना अधिकारियों की मिलीभगत से हुई है. रसूखदारों के बेटे मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत का खेल खेल रहे हैं. दुर्भाग्य है इस देश का कि एक पीड़ित लड़की न्याय के लिए चीख रही है. शेल्टर होम की करतूत को बता रही है. उसके बाद भी थानेदार एफआईआर तक दर्ज नहीं करता है. जब तक इस कांड में संलिप्त सभी लोगों को फांसी की सजा नहीं दिलवा देता हूं, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा. सरकार के अनुदान पर चलने वाले प्रदेश के सभी शेल्टर होम से इस तरह की मामला सामने आ रहा है. लेकिन समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मोटी कमाई कर इस पूरे मामले की लीपापोती कर दे रहे हैं.'-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो