बक्सर:बिहार के बक्सर में 24 नवंबर से पांच दिवसीय पंचकोसी परिक्रमा यात्रा (Panchkosi Parikrama Yatra) शुरू होगी. पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं का जत्था अहिल्या आश्रम अहिरौली (Ahilya Ashram Ahiroli) में पहुंचने लगा है. पांच दिवसीय विश्व प्रसिद्ध पंचकोसी परिक्रमा (World Famous Panchkosi Parikrama) यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कोई तैयारी नहीं की गयी है. गंगा घाट से लेकर मंदिर परिसर मेंगंदगी का अम्बार (Dirt in Temple Premises Buxar) लगा है. जिससे स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त की और ट्रस्ट पर लूट-खसोट करने का आरोप लगाया है और जिला प्रशासन पर कोरम पूर्ति किये जाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- जेडीयू के 15 साल बेमिसाल पर आरजेडी का पोस्टर वार, कहा- पंद्रह साल जनता का हुआ बुरा हाल
अगहन मास के पंचमी से शुरू होने वाले इस पंचकोसी परिक्रमा यात्रा में शामिल होने के लिए बिहार समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, उड़ीसा और नेपाल समेत पूरे देश और विदेशों से श्रद्धालु बक्सर आते हैं. कोरोना काल में 2 साल बाद आयोजित होने वाले विश्व प्रसिद्ध इस पंचकोसी परिक्रमा यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, व्यवस्था और साफ-सफाई नहीं किये जाने से स्थानीय लोगों में जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति घोर नाराजगी है.
पंचकोसी परिक्रमा यात्रा के पहले पड़ाव में श्रद्धालुओं का जत्था बुधवार को मां अहिल्या के आश्रम अहिरौली में पहुंचेगा. जहां उत्तरायणी गंगा में स्नान (Bathing in Uttarayani Ganga) करने के बाद श्रद्धालु अहिल्या मंदिर में पूजा-पाठ कर पुआ पकवान का भोग लगाएंगे. जिसको लेकर साफ सफाई की पहले से व्यवस्था की जाती है. इस साल उत्तरायणी गंगा के तट से लेकर, मंदिर परिसर के चारों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है. जिला प्रशासन के द्वारा न तो साफ सफाई की व्यवस्था की गयी और ना ही स्थानीय सांसद-विधायक ने सुध ली. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. रास्ते में शराब की खाली शीशियां पड़ी हुई है. चारों तरफ शराब की रैपर और ग्लास बिखरा हुआ है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यवस्था के नाम पर जिला प्रशासन के द्वारा कोरम पूर्ति की जा रही है. वहीं, जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी घोर लापरवाही बरती जा रही है. पंचकोसी परिक्रमा यात्रा को लेकर स्थानीय सदर विधायक से साफ-सफाई और व्यवस्था में सहयोग करने के लिए कई बार मदद के लिए गुहार लगाया गया, लेकिन किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली. उन्होंने कहा कि इस पवित्र यात्रा में जनप्रतिनिधि दिखे तो लाठियों से खदेड़कर उन्हें बाहर किया जाएगा.
बता दें कि पंचकोसी परिक्रमा यात्रा को लेकर कहा जाता है कि त्रेता युग में भगवान राम (Lord Rama in Treta Yuga) अपने भ्राता लक्ष्मण, ऋषि विश्वामित्र के साथ बक्सर आये थे. उस समय बक्सर में ताड़का, सुबाहू, मारीच आदि राक्षसों का आतंक था. इन राक्षसों का वध कर भगवान राम ने ऋषि विश्वामित्र (Rishi Vishwamitra) से यहां शिक्षा ग्रहण किया था. ताड़का राक्षसी का वध करने के बाद भगवान राम ने नारी हत्या दोष से मुक्ति पाने के लिए अपने भ्राता लक्ष्मण और ऋषि विश्वामित्र के साथ 5 कोस की यात्रा प्रारम्भ की. इस यात्रा के पहले पड़ाव में गौतम ऋषि के आश्रम अहिरौली पहुंचे, जहां पत्थर रूपी अहिल्या को अपने चरणों से स्पर्श कर उनका उद्धार किया और उत्तरायणी गंगा में स्नान कर पुआ पकवान खाये.