बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सितंबर और अक्टूबर में हो सकता पंचायत चुनाव, EC को भेजा जाएगा प्रस्ताव - बक्सर में पंचायत चुनाव

कोरोना महामारी के कारण राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव (Panchayat Election) समय पर नहीं हो सका. लेकिन एक बार फिर से चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है.

Breaking News

By

Published : Jul 3, 2021, 10:52 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 11:33 PM IST

बक्सर: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तैयारियों को लेकर डीएम अमन समीर (Aman Sameer) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रारम्भिक बैठक की गई. बैठक में डीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद विधिवत सभी चरणों के तिथियों की घोषणा होगी. उसके पहले प्रखण्डों में पंचायत चुनाव के लिए संभावित तिथियों पर चर्चा की जा रही है.

ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: बरसात के बाद होगा पंचायत चुनाव, राज्यभर के डीएम को तैयारी का मिला निर्देश

पंचायत चुनाव की तैयारी
डीएम ने बताया कि बक्सर जिले में बाढ़ का प्रभाव अगस्त के मध्य से लेकर सितम्बर के द्वितीय पखवाड़ा तक होने की जानकारी स्थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई. इस पर डीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखण्डों में सितम्बर के मध्य से लेकर अक्टूबर में निर्धारित तिथियों में चुनाव होंगे. चुनाव के लिए प्रस्तावित तिथियों के अनुसार पहले चरण में राजपुर, दूसरे चरण में डुमरांव, तीसरे चरण में इटाढ़ी, चौथे चरण में नावानगर एवं केसठ, पाचवें चरण में बक्सर, छठे चरण में चक्की और चौगाई, सातवें चरण में चौसा, आठवें चरण में ब्रह्यपुर और नौवें चरण में सिमरी में पंचायत चुनाव के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजने की बात बताई गई.

राज्य निर्वाचन आयोग का होगा अंतिम फैसला
वहीं, इस पर अंतिम फैसला राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा लिया जाएगा. इसके बाद अधिसूचना के पश्चात तिथियों का निर्धारण अंतिम रूप से हो जाएगा. जिला पंचायती राज अधिकारी ने लगभग 8 हजार बीईयू और सीईयू के बंगलोर अवस्थित बीएचईएल से 15 जुलाई तक जिले में पहुंच जाने की बात बताई. इसके बाद आयोग के निर्देशानुसार विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-Motihari Panchayat Election: 3 अगस्त से शुरू होगी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया, पहली बार EVM से चुनाव

9188 मतपेटिकाओं का होगा प्रयोग
चुनाव में बड़ी और छोटी कुल 9188 मतपेटिकाओं का भी प्रयोग किया जाएगा. इसके लिए मतपेटिकाओं की मरम्मति एंव रंग रोगन का कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया गया. नये नगर पंचायत की अधिसूचना के पश्चात उत्पन्न स्थिति से नये वार्डों के नव निर्माण हेतु विधिवत प्रस्ताव देने का आदेश भी दिया गया है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details