बक्सर: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की तैयारियों को लेकर डीएम अमन समीर (Aman Sameer) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में प्रारम्भिक बैठक की गई. बैठक में डीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद विधिवत सभी चरणों के तिथियों की घोषणा होगी. उसके पहले प्रखण्डों में पंचायत चुनाव के लिए संभावित तिथियों पर चर्चा की जा रही है.
ये भी पढ़ें-Bihar Panchayat Election: बरसात के बाद होगा पंचायत चुनाव, राज्यभर के डीएम को तैयारी का मिला निर्देश
पंचायत चुनाव की तैयारी
डीएम ने बताया कि बक्सर जिले में बाढ़ का प्रभाव अगस्त के मध्य से लेकर सितम्बर के द्वितीय पखवाड़ा तक होने की जानकारी स्थानीय अधिकारियों द्वारा दी गई. इस पर डीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित प्रखण्डों में सितम्बर के मध्य से लेकर अक्टूबर में निर्धारित तिथियों में चुनाव होंगे. चुनाव के लिए प्रस्तावित तिथियों के अनुसार पहले चरण में राजपुर, दूसरे चरण में डुमरांव, तीसरे चरण में इटाढ़ी, चौथे चरण में नावानगर एवं केसठ, पाचवें चरण में बक्सर, छठे चरण में चक्की और चौगाई, सातवें चरण में चौसा, आठवें चरण में ब्रह्यपुर और नौवें चरण में सिमरी में पंचायत चुनाव के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजने की बात बताई गई.