बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में ओवरलोडेड 12 गाड़ियां जब्त, 10 लाख रुपये लगा जुर्माना - बक्सर में अवैध खनन

बक्सर के डुमरांव में जिला परिवहन विभाग ने बालू-गिट्टी लदे 12 ओवरलोडेड वाहनों को जब्त किया. साथ ही दस लाख रुपये जुर्माना लगाया.

overloaded 12 vehicles seized
overloaded 12 vehicles seized

By

Published : Mar 19, 2021, 3:42 PM IST

बक्सर-जिला पदाधिकारी अमन समीर के आदेश पर डुमरांव अनुमण्डल क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. नियमों का उल्लंघन करते हुए ग्यारह ओवरलोडेड ट्रक और एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया. जब्त गाड़ियों पर कुल दस लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.

'इस तरह का चेकिंग अभियान लगातार जिले में चलाया जाएगा और तब तक अभियान चलेगा जब तक ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन पर पूर्णतः रोक न लग जाये.'- मनोज रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी

ये भी पढ़ें- सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था सुधारने में जुटे जिलाधिकारी अमन समीर

गौरतलब है कि बक्सर जिला में अवैध बालू एवं गिट्टी का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है. इस गोरखधंधे में लगे बालू माफिया एनएच एवं शहर के आसपास बालू दिन के उजाले में जमा करते हैं और रात होने के साथ ही बड़े-छोटे वाहनों से इसे उत्तरप्रदेश में सप्लाई कर देते हैं. जिसका हाल ही में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की नींद टूटी और आनन-फानन में कार्रवाई शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details