बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट, एक शख्स की मौत - ईटीवी भारत न्यूज

बक्सर में जमीन विवाद में मारपीट (Fight over land dispute in Buxa) के दौरान कई लोग घायल हो गए. इसी में घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस झड़प में दोनों ओर से जमकर लाठियां चली. कई लोगों को इलाज के लिए घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बक्सर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट
बक्सर में जमीन विवाद को लेकर मारपीट

By

Published : Jan 5, 2023, 7:33 PM IST

बक्सरःबिहार के बक्सर में एक पुराने जमीन विवाद में मारपीट के दौरान एक व्यक्ति की जान चली (One died in Fight over land dispute in Buxar) गई. मारपीट में दोनों ओर से जमकर लाठियां चली. इसमें कई लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. यह घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के गगौरा गांव की है. मृतक की पहचान गोगौरा गांव के रहने वाले भदेसर यादव के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ेंः बक्सर: जमीन विवाद में ट्रैक्टर चढ़ाकर भाई को मार डाला

पुराने जमीन विवाद में हुई मारपीटःपुराने जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें एक अधेड़ की मौत हो गई. साथ ही कई अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां फिलहाल सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. घटना बुधवार की रात अद्यौगिक थाना क्षेत्र के गोगौरा गांव में हुई. इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसमें भदेसर यादव (54), पवन कुमार यादव (24), गोवर्धन यादव (45), गोविन्द यादव (28) घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को नगर के गोलंबर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान भदेसर यादव की मौत हो गई.


जमीन विवाद की जांच के लिए पहुंची थी पुलिसःमृतक के भाई सुनील यादव ने बताया कि उनके पाटीदार रामाशीष यादव, निरहु यादव, तेजा यादव और गुड्डू यादव के साथ उनका जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसकी जांच करने के लिए औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. जांच करने के बाद जैसे ही पुलिस वापस गई, सभी ने अपने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर झगड़ा शुरू कर दिया. लाठी-डंडे चलने लगे और धारदार हथियार से प्रहार भी किया गया. इससे कई लोग घायल हो गए. बाद में गंभीर रूप से घायल भदेसर यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

"हमलोगों के पाटीदार रामाशीष यादव, निरहु यादव, तेजा यादव और गुड्डू यादव के साथ जमीन विवाद चल रहा है. इसको लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इसकी जांच करने के लिए औद्योगिक थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. जांच करने के बाद जैसे ही पुलिस वापस गई, सभी ने अपने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर झगड़ा शुरू कर दिया. इसी लड़ाई में मेरे भाई की मौत हो गई"- सुनील यादव, मृतक का भाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details