नीतीश कुमार बक्सर दौरे पर बक्सर:बिहार के जिस बक्सर में 3 महीनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है और जहां पिछले दिनों किसानों के साथ पुलिस की बर्बरता सामने आई थी, आज वहां नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (Nitish Kumar Samadhan Yatra in Buxar) हो रही है. चक्की प्रखंड के हेनवा, सिमरी प्रखंड के कठार, बक्सर परिसदन और समाहरणालय में सीएम का कार्यक्रम तय है. विभिन्न इलाकों में बैनर-पोस्टर और जेडीयू के झंडे लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Nitish Samadhan Yatra: नाराज हुए मसौढ़ी के स्थानीय लोग, बोले- 3 घंटे इंतजार के बावजूद नहीं मिले मुख्यमंत्री
आज नीतीश कुमार बक्सर दौरे पर:सूचना जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी किए गए मिनट टू मिनट कार्यक्रम के मुताबिक बुधवार की सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री पटना से बक्सर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे. तकरीबन 12:00 बजे दिन में वह चक्की प्रखंड अंतर्गत नेनवा गांव के वार्ड संख्या 11 में पहुंचेंगे, जहां वह महादलित बस्ती का भ्रमण करेंगे. तालाब और विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. दिन में 12:20 पर वहां सिमरी प्रखंड के कठार गांव के निकट जैविक कृषि स्थल के लिए रवाना होंगे, जहां वह 12:25 पर पहुंचेंगे और जैविक कृषि का निरीक्षण करेंगे.
जीविका दीदी से भी मिलेंगे सीएम:प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक दिन में तकरीबन 12:55 बजे मुख्यमंत्री बक्सर परिसदन के लिए रवाना हो जाएंगे. दिन में 1:25 पर उनके बक्सर परिसदन सदन में आगमन का समय निर्धारित किया गया है, जहां वह कुछ विश्राम करने के पश्चात दिन में 2:30 बजे नए परिसदन भवन का शिलान्यास करेंगे. दिन में 2:40 पर वह समाहरणालय के लिए प्रस्थान करेंगे जहां दिन में 2:45 से 3:40 तक वह सतत जीविकोपार्जन योजना के लाभुकों और जीविका दीदियों के साथ संवाद करेंगे.
सीएम के कार्यक्रम से जेडीयू कार्यकर्ता उत्साहित: इसके पश्चात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर 3:45 से 4:30 तक वह बक्सर के विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस दौरान जिला पदाधिकारी अमन समीर आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार समेत तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. दिन में 4:35 पर वह सड़क मार्ग से ही पटना के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जेडीयू और महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.