बक्सर :बिहार में अब लगातार कोरोना (Bihar Corona Update) के नये मामले सामने आने लगे हैं. बक्सर जिले में भी एक नए कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. पहला केस डुमरांव से (Corona Positive Found In Dumrao Buxar ) सामने आया है. दूसरी लहर की समाप्ति के बाद जिले में ये पहला कोविड संक्रमण का मामला सामने आया है.
इसे भी पढ़ें : जहानाबाद में कोरोना रिटर्न्स, 2 नए संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
इस संबंध जिलाधिकारी अमन समीर ने जानकारी देते हुए बताया कि, संक्रमित व्यक्ति दुबई से भारत आया है. हालांकि, उसके पास दुबई में किया गया आरटीपीसीआर निगेटिव है. लेकिन यहां जब जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुशी की बात है कि उसके परिवार या आस पास किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है.
'ऐसे लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने लगा है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में बक्सर जिले के सभी पार्क 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक के लिए बंद रखने आदेश दिया गया है.':- अमीन समीर, बक्सर जिलाधिकारी
इसे भी पढ़ें : नए साल के जश्न में बरतें एहतियात, 3 दिनों में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या हुई दोगुनी
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में कोरोना संक्रमण के रफ्तार में तेजी आई है. 1 दिसंबर को जहां 31 सक्रिय मरीज थे. वहीं, आज की तारीख में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 155 हो गई है. 3 दिनों के अंदर संक्रमण के रफ्तार में जबरदस्त इजाफा हुआ है और सक्रिय मरीजों की संख्या दोगुनी हो चुकी है.
24 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 81 थी. जो 26 दिसंबर को बढ़कर 155 तक पहुंच गई. संक्रमण में उछाल से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और नए साल के जश्न को लेकर सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिबंध लगा दिए.
1 दिसंबर को 31 सक्रिय मरीज संक्रमित थे, 4 दिसंबर को कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई थी. 8 दिसंबर को बढ़कर संख्या 35 हो गई और 9 दिसंबर को संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 49 पहुंच गई. 10 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 57 हो गई और 11 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या 62 हो गई.
12 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 81 पहुंच गई. 1 दिन में सबसे ज्यादा 19 मरीज मिले. 14 दिसंबर को आंकड़ा बढ़कर 92 पहुंच गया. 26 दिसंबर को एक और उछाल आया और सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 116 हो गई. 24 घंटे में 24 सक्रिय मरीज मिले. 27 दिसंबर को आंकड़ा बढ़कर 155 पहुंच गया. 24 घंटे के अंदर 39 सक्रिय मरीज मिलने से चिंता बढ़ गई.
ये भी पढ़ें:ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'
बिहार में कुछ दिनों पहले जहां 32 जिले संक्रमण से मुक्त थे. वहीं, अब संक्रमण मुक्त जिलों की संख्या घटकर 15 रह गई है. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 76 है. दूसरे स्थान पर गया है, जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 26 है. तीसरे स्थान पर स्थान पर मुंगेर है, जहां 16 सक्रिय मरीज हैं.
वहीं, स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 24 घंटे में 7 मरीज स्वस्थ हुए हैं और कुल स्वास्थ्य मरीजों की संख्या फिलहाल 714277 है. बिहार में रिकवरी रेट 98.32% है. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 155 है. अभी तक राज्य में ओमीक्रोन वैरीअंट का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP