बक्सरः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जेडीयू में शामिल करने की खबरों पर परिवहन मंत्री संतोष निराला ने ब्रेक लगाया है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को पार्टी में शामिल करने की बात झूठ है.
परिवहन मंत्री संतोष निराला का बड़ा बयान, 'मांझी महागठबंन में ही देंखे नफा नुकसान' - जीतन राम मांझी
'ऐसा कुछ नहीं है कि जेडीयू उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है और न ही उन्हें घर वापसी के लिए कोई न्यौता दिया गया है'
एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि, जीतन राम मांझी महागठबंधन में हैं, वहीं के लोग उनकी व्यवस्था करेंगे. ऐसा कुछ नहीं है कि जेडीयू उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है और न ही उन्हें घर वापसी के लिए कोई न्यौता दिया गया है.
'बिखर जाएगा महागठबंठन'
महागठबंधन में मचे सीट शेयरिंग के बवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इसमें कोई भी दल सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं है. नतीजतन महागठबंधन बिखर जाएगा. बिहार में नीतीश कुमार एनडीए का बड़ा चेहरा हैं जिनकी बदौलत एनडीए सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.