बिहार

bihar

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री संतोष निराला का बड़ा बयान, 'मांझी महागठबंन में ही देंखे नफा नुकसान' - जीतन राम मांझी

'ऐसा कुछ नहीं है कि जेडीयू उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है और न ही उन्हें घर वापसी के लिए कोई न्यौता दिया गया है'

परिवहन मंत्री संतोष निराला

By

Published : Feb 21, 2019, 5:31 PM IST

बक्सरः पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को जेडीयू में शामिल करने की खबरों पर परिवहन मंत्री संतोष निराला ने ब्रेक लगाया है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को पार्टी में शामिल करने की बात झूठ है.

एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे परिवहन मंत्री संतोष निराला ने कहा कि, जीतन राम मांझी महागठबंधन में हैं, वहीं के लोग उनकी व्यवस्था करेंगे. ऐसा कुछ नहीं है कि जेडीयू उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है और न ही उन्हें घर वापसी के लिए कोई न्यौता दिया गया है.

परिवहन मंत्री ने मांझी को शामिल करने पर लगाया ब्रेक

'बिखर जाएगा महागठबंठन'
महागठबंधन में मचे सीट शेयरिंग के बवाल पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इसमें कोई भी दल सीटों पर समझौता करने को तैयार नहीं है. नतीजतन महागठबंधन बिखर जाएगा. बिहार में नीतीश कुमार एनडीए का बड़ा चेहरा हैं जिनकी बदौलत एनडीए सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details