बक्सर:जिले राजपुर थाना क्षेत्र में छेड़छाड़ का आरोप लगाकर युवक को भीड़ ने मार डाला. आरोप है कि युवक प्रेमिका के घर में चोरी छिपे मिलने पहुंचा था. लेकिन इसी बीच परिजनों को उसकी भनक लग गई. शोरगुल सुनकर पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. युवक को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी घर बुलाकर साजिश के तहत हत्या की गई है.
मॉब लिंचिंगः लड़की से मिलने पहुंचे लड़के की पीट-पीटकर हत्या - The locals beat the victim after hearing the noise
बक्सर में लड़की से मिलने पहुंचे लड़के को ग्रामीणों और लड़की के स्वजनों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
'मॉब लिंचिंग' का मामला
मामले में स्थानीय पुलिस को जैसे ही मॉब लिंचिंग की सूचना मिली तो आनन-फानन में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सोनू के किसी साजिश के तहत घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई है. परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की मांग की है.
वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम ने बताया कि राधेश्याम कुम्हार के घर में मृतक घुस गया था. वहीं, प्रेमिका के परिजनों सोनू अंसारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि अभी फिलहाल क्षेत्र की स्थिति सामान्य है. पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है.