बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: घाट पर पहुंचने लगे लोग, मंत्री संतोष निराला ने दी छठ की शुभकामनाएं - chhath ghath

अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का तीसरा दिन समाप्त हो जाएगा. इसके बाद रविवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और फिर इस महापर्व की समाप्ती हो जाएगी.

bihar

By

Published : Nov 2, 2019, 1:05 PM IST

बक्सर:चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व पर परिवहन मंत्री संतोष निराला ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. छठ पर्व का आज तीसरा दिन हैं. आज के दिन छठव्रती शाम के समय डूबते सूरज तो अर्घ्य देगीं. इसके लिए लोगों का अभी से ही घाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस महापर्व को लेकर घाटों पर बेहतर सुरक्षा के व्यवस्था किए गए है. एनडीआरएफ के साथ-साथ बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल के जवानों को भी सादे लिबास में गंगा किनारे छठ घाटों पर तैनात किया गया है.

परिवहन मंत्री संतोष निराला ने दी शुभकामनाएं

भगवान सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य
अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ का तीसरा दिन समाप्त हो जाएगा. इसके बाद रविवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और फिर इस महापर्व की समाप्ती हो जाएगी.

समाज में शांति और खुशहाली
इस अवसर पर अपने गृह जिला पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने प्रदेश के साथ-साथ देशवासियों को भी छठ पूजा की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि सभी लोग जात-पात से ऊपर उठकर एकता और सौहार्द के भावना के साथ मिल जुलकर इस त्योहार को मानते हैं. इससे समाज में शांति और खुशहाली आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details