बक्सर: जिले के क्वारंटाइन सेंटरों में प्रशासन ने नई पहल की शुरुआत की है. इन सेंटरों में प्रवासियों को योगा और व्यायाम का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे शरीर को स्वस्थ्य रखा जा सके. ताकि कोरोना जैसी बीमारी को आसानी से मात दे सके.
क्वारंटाइन सेंटरों में योगा कर रहे प्रवासी, सेहत को लेकर किया जा रहा जागरूक - योगा करते प्रवासी
बक्सर में क्वारंटाइन सेंटरों में प्रशासन की ओर से वहां रह रहे प्रवासियों से योगा करवाया जा रहा है. ताकि कोरोना से लड़ने में उनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सके.
बक्सर में प्रखंड स्तर पर कुल 113 क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें 7986 प्रवासी रह रहे हैं. वहीं, पांच आपदा राहत केंद्र है. जहां 527 लोग मौजूद हैं. ऐसे में धीरे-धीरे सभी क्वारंटाइन सेंटरों में प्रवासियों से योग करवाया जा रहा है. ताकि उनका प्रतिरोधक क्षमता में विकास हो सके और कोरोना बीमारी को दूर करने में सक्षम हो सके.
प्रशासन की पहल
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. इसको लेकर क्वारंटीन सेंटरों में प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. वहीं, प्रवासियों को भी लगातार स्वस्थ्य रखने की पहल की जा रही है.