बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Weather Alert: 30 मार्च से 1 अप्रैल तक हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि - meteorological department alert

बिहार में 30 मार्च से एक अप्रैल तक बारिश और ओलावृष्टि की संभवाना जतायी गयी है. जिला प्रशासन ने किसानों को अलर्ट भी जारी किया है. किसानों को क्या करें और क्या ना करें की चेतावनी दी गयी है. पढ़िये पूर खबर विस्तार से...

meteorological department alert
meteorological department alert

By

Published : Mar 29, 2023, 4:10 PM IST

बक्सरःमौसम विज्ञान केंद्र ने किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार जिले में 30 मार्च से 01 अप्रैल तक अधिकांश जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश (Forecast of hailstorm in Buxar) होने की संभावना है. इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे रहने की अनुमान है. कुछ स्थानों पर ओला-वृष्टि होने की भी संभावना जतायी गयी है. 2 अप्रैल से सामान्य अर्थात शुष्क होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ेंः Buxar News: बिगड़ती विधि व्यवस्था पर DIG सख्त, कहा- 'लापरवाह थानेदार नहीं करेंगे थानेदारी'

सुरक्षित स्थानों पर करें भंडारणः जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी कर किसानों को सलाह दी थी कि जिले में रबी की फसल पक चुकी है. उसकी कटाई कर लें. कटे हुए फसल को पानी और नमी से बचाव हेतु सुरक्षित स्थान पर भंडारण करने की व्यवस्था करें. यदि अनाज खुले में हो तो उसे तिरपाल आदि से ढंकने की व्यवस्था कर सकते हैं. खराब मौसम के दौरान मवेशी को बाहर लेकर नहीं जाएं. खुद भी बाहर निकलने से बचें. मौसम साफ होने पर ही अपने कार्यों को संपादित करें. यदि खेती में कार्य कर रहे हों तथा उस दौरान बिजली चमकने या मेघ गर्जन सुनाई देने के बाद किसान भाई पक्के घर में शरण लें.

रबी फसल की कटाई का समयः जिला प्रशासन ने जिलेवासियों के साथ ही किसानों को मौसम खराब होने के दौरान घर से बाहर खेतों में नहीं जाने की सलाह दी है. सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने किसानों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. अभी रबी फसल की कटाई का समय है. मौसम विभाग ने पिछली बार जारी प्रेस विज्ञप्ति एवं किसान बंधुओं द्वारा सुरक्षात्मक उपाय अपनाने से ही सकरात्मक परिणाम मिले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details