बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Buxar News: बिहार विधानसभा कारा सुधार समिति के सदस्य पहुंचे बक्सर, जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ की बैठक - बिहार में विधानसभा कारा सुधार समिति

बिहार विधानसभा कारा सुधार समिति के अध्यक्ष और सदस्य बक्सर में दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस मौके पर जेल में सुविधाओ से लेकर जेल की तमाम गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बिहार विधानसभा कारा सुधार समिति के सदस्य
बिहार विधानसभा कारा सुधार समिति के सदस्य

By

Published : Jul 18, 2023, 4:05 PM IST

बिहार विधानसभा कारा सुधार समिति के सदस्य

बक्सर:बिहार में विधानसभा कारा सुधार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता और सदस्य अनिल शर्मा दो दिवसीय दौरे पर बक्सर में हैं. जहां उन्होंने जेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह में घंटो बैठक की है. जिसके बाद महिला जेल, केंद्रीय कारा, एवं ओपन जेल का विजिट कर कैदियों को दी जाने वाली सुविधाओ से लेकर जेल की तमाम गतिविधियों की बारीकी से जांच की. इस दौरान विधानसभा कारा सुधार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान के सभी जेलों का विजिट कर एक रिपोर्ट तैयार कर उसे राज्य सरकार को सुपुर्द किया जाएगा, जिसकी शुरुआत बक्सर से की गई है.

पढ़ें-Beur Jail: अनंत सिंह की मौजूदगी में कैदियों के बीच झड़प, बीच-बचाव के दौरान 4 कक्षपाल घायल

अनन्त सिंह की कौन करना चाहता है हत्या: इस दौरान विधानसभा कारा सुधार समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, एवं सदस्य अनिल शर्मा अनंत सिंह के मामले में ज्यादा कुछ कहने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह की पत्नी आरजेडी की विधायक हैं और वह अपने ही नेता से कह रही हैं कि यही दिन देखने के लिए आरजेडी से विधायक बनी हैं? जिसकी जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से हुई है. जिसका जवाब आरजेडी के लोगों को देना चाहिए, साथ ही जेल में अंनत सिंह को किससे जान का खतरा है इसका जवाब भी सरकार को देना चाहिए की बेऊर जेल में कैसे कैदी वार्ड का मुख्य दरवाजा पूरी रात खुला रह गया.

"अनंत सिंह की पत्नी राजेडी विधायक हैं और वो अपनी पार्टी से सवाल पूछ रही हैं कि क्या इसी दिन के लिए उन्होंने आरजेडी ज्वाइन किया था. इसका जवाब आरजेडी के लोगों को देना चाहिए. वहीं जेल में अंनत सिंह को किससे जान का खतरा है इसका जवाब भी सरकार को देना चाहिए."-अनिल शर्मा, सदस्य, विधानसभा कारा सुधार समिति

योगी सरकार है बिहार से काफी अलग: वहीं जब उनसे पूछा गया कि कहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की राह पर नीतीश कुमार भी तो नहीं चल पड़े हैं? जेल के अंदर ही गैंगस्टरो का सफाया करा देना चाहते हैं. जिसका जवाब देते हुए राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और बिहार कभी भी उत्तर प्रदेश नहीं बन सकता है. क्योंकि यूपी के योगी आदित्यनाथ में निर्णय लेने की क्षमता है. जबकि बिहार में केवल भाई, भतीजा और परिवारवाद की राजनीति होती है.

"बिहार योगी सरकार की बराबरी नहीं कर सकता है. अपराध तो यहां खत्म होने से रहा इसलिए उत्तर प्रदेश से कभी भी बिहार की तुलना नहीं हो सकती है. सारे अपराधियों का बिना किसी भय के योगी सरकार ने सफाया कर दिया है."-राजेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष, विधानसभा कारा सुधार समिति

बिहार सरकार को दी जाएगी जेलों की रिपोर्ट: गौरतलब हो कि केरल और आंध्रप्रदेश जैसे राज्य के जेलों में बंद कैदियों को वहां की प्रशासन सजा भुगतने के दौरान ही जेल के अंदर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर दक्ष बनाती है. जिससे जेल से छूटने के बाद वह समाज में सम्मान का जीवन जी सके. समिति का मकसद भी यही है कि वह देश के सभी जिलों का विजिट कर उसका एक रिपोर्ट तैयार कर बिहार सरकार को सुपुर्द करें. जिससे कि बिहार के जेल में बंद कैदियों को भी दक्ष बनाया जा सके और बेहतर से बेहतर सुविधा उनको उपलब्ध कराई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details