बक्सरः कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रहा है. जिले के तमाम वरीय अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल बक्सर स्टेशन पर मुस्तैद है. जानकारी थी कि महाराष्ट्र से भारी संख्या में लोग ट्रेनों से प्रदेश लौट रहे हैं.
बक्सरः महाराष्ट्र से लौटे यात्रियों का हो रहा मेडिकल टेस्ट, प्रशासन तत्पर - कोरोना वायरस की खबर
महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों से उतर रहे यात्रियों को स्टेशन से सीधा आइसोलेशन वार्ड भेजा जा रहा है. जहां उसका मेडिकल टेस्ट किया जा रहा है. इसके लिए जिले के सभी वरीय अधिकारी स्टेशन पर मुस्तैद हैं.
यात्रियों की हो रही जांच
बक्सर स्टेशन पर महाराष्ट्र की ट्रेनों से उतरने वाले सभी यात्रियों को आइसोलेशन वार्ड ले जाया जा रहा है. जहां सभी की मेडिकल जांच की जा रही है. स्टेशन पर डीएम अमन समीर और एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी सुबह 3 बजे से ही डटे हुए हैं.
'तत्पर है प्रशासन'
डीएम अमन समीर ने कहा कि महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों को जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड भेजा जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर जिले में राज्य सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे निपटने लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है.