बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, 3 की मौत, कई घायल - etv bharat

बक्सर जिले के कोपवा गांव के पास यात्रियों से भरी सिटी राइड बस अनियंत्रित होकर पलट (Road accident in Buxar) गई. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और करीब 18 लोग घायल हो गए हैं.

बक्सर में सड़क हादसा
बक्सर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 16, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 11:08 PM IST

बक्सर:बिहार के बक्सर में सड़क हादसा (Many people died in road accident) में 3 लोगों के मारे जाने की खबर है. जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के कोपवा गांव के पास यात्रियों से भरी सिटी राइड बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है और करीब 18 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल डुमरांव भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-पटनाः BSRTC की बस ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटी की मौत

बताया जा रहा है कि डुमरांव-विक्रमगंज पथ एनएच-120 पर खलवा इनार और कोपवा गांव के करीब बाइक सवार को बचाने में बस पलट गई. कोरानसराय थाना अध्यक्ष जुनैद आलम ने बताया कि बस में सवार सभी लोग अंतिम संस्कार कर चरित्रवन बक्सर से वापस अपने गांव चरपोखरी, (गड़हनी) जगदीशपुर लौट रहे थे, तभी एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और सिटी राइड मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई.

सड़क हादसे में दबकर 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए. सभी घायलों को तत्काल डुमरांव अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. जहां, उनकी इलाज किया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेजा गया है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 16, 2021, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details