बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकाली गई भगवान शिव की बारात - महेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी रवि मिश्रा

बक्सर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात महेश्वर नाथ मंदिर पहुंची. जहां महेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी रवि मिश्रा ने बताया कि भगवान शिव जगत पिता हैं, उनके कृपा से ही पूरे जग का कल्याण होता है.

buxar
शिव की बारात

By

Published : Feb 21, 2020, 9:31 PM IST

बक्सर: जिले में महाशिवरात्रि के अवसर महेश्वर नाथ मंदिर पूजा समिति की ओर से भगवान शिव की बारात निकाली गई. बारात का स्वागत करने के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर हजारों लोग पहले से ही खड़े होकर बरात का इंतजार करते दिखाई दिए. शिव बारात महेश्वर नाथ मंदिर पहुंचते ही पुजारियों ने पूजा अर्चना कर बारात का स्वागत किया.

'भगवान शिव जगत पिता हैं'
महेश्वर नाथ मंदिर के पुजारी रवि मिश्रा ने बताया कि भगवान शिव जगत पिता हैं, उनकी कृपा से ही पूरे जग का कल्याण होता है. महाशिवरात्रि के अवसर पर हम सब काफी उत्साहित हैं कि हमारे द्वार पर भगवान शिव की बारात आई है. उन्होंने कहा कि हमारी कामना यही है कि भगवान शिव की कृपा सभी पर बनी रहे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'हर साल करते हैं शिव बारात का स्वागत'
वहीं, स्थानीय दुकानदार विजय कुमार ने बताया कि हर साल रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर स्थानीय दुकानदार भगवान शिव के बारात का स्वागत करते हैं. उन्होंने बताया कि इस परम्परा को आज भी हम लोग जीवंत बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details