बक्सर: बिहार के बक्सर में सीएसपी सेंटर में लूट (Loot in CSP center in Buxar) की वारदात हुई है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना उस वक्त हुई जब सीएसपी संचालक सुबह तकरीबन 11 बजे सीएसपी को खोल ही रहा था. उसी वक्त बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर कैश के साथ सीएसपी संचालक के गले से सोने का चेन लूटकर फरार हो गये.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में सीएसपी से साढ़े 5 लाख की लूट.. हवाई फायरिंग कर फरार हुए अपराधी
एक बाइक पर सवार थे दो अपराधी:मिली जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) का संचालन करने वाले धर्मेंद्र कुमार सुबह करीब 11 बजे सीएसपी को खोलने के लिए केंद्र पर पहुंचे हुए थे. केंद्र खोलने के बाद वह अंदर ग्राहकों से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच सफेद अपाचे बाइक पर सवार होकर दो कि संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और ग्राहकों को हथियार का भय दिखाकर किनारे कर दिया और फिर काउंटर में घुसकर 20 हजार रुपये नकद और गले से चेन छीन ली.
सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश:वारदात के बाद सीएसपी संचालक ने घटना की सूचना नगर थाना को दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी सीएसपी संचालकों को सतर्कता बरतने के साथ ही केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का सख्त निर्देश दिया गया है. जिससे कि आने जाने वाले लोगों की पहचान हो सके, उसके बाद भी अधिकांश सीएसपी संचालक के यहां लगे कैमरा खराब रहता है.
खराब है सीसीटीवी कैमरा:पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरा दिखाने की बात कही तो संचालक ने बताया कि, सीसीटीवी कैमरा खराब है. दो माह पहले हुए रंग-रोगन कार्य के दौरान कैमरा खराब हो गया था. उस वक्त से ही कैमरा खराब है. जिसे वह बनवा नहीं पाया था. मामले में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली मौके पर टाइगर मोबाइल की टीम के साथ हमलोग भी पहुंचे हुए थे. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.