बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Loksabha Election 2024 : 'BJP के लिए चुनौतीपूर्ण नहीं होगा लोकसभा चुनाव, बिहार में सभी सीटों पर खिलेगा कमल'- मनोज तिवारी - बक्सर में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

बिहार के बक्सर में निजी कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हमारे के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव बिल्कुल भी चुनौतीपूर्ण नहीं होगा. सभी 40 सीटों पर हमारी जीत होगी. इसके साथ ही 2025 के बिहार विधानसभा का चुनाव में भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

By

Published : Apr 8, 2023, 12:51 PM IST

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी

बक्सर: बिहार के बक्सर में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी(BJP MP Manoj Tiwari) निजी कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए. उन्होंने इस कार्यक्रम में विपक्षी पार्टी पर भी बड़ा हमला बोला है. सांसद ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले, बीजेपी उन्हें जीरो पर आउट कर देगी. जिस तरह से बिहार में सरकार चल रही है. पूरे देश की जनता बिहार को देख रही है. सांसद ने दावा किया कि 2024 और 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार को भी अपनी लोकप्रियता का अंदाजा लग जाएगा.

ये भी पढे़ं-Varanasi में सांसद मनोज तिवारी बाेले- केजरीवाल साजिशों के मास्टर, मनीष सिसोदिया की हत्या कराना चाहते हैं

'नीतीश जी के यादाश्त ने दिया जबाव': सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए सांसद मनोज ने कहा कि अब उम्र के साथ ही यादाश्त भी जबाब देने लगा है. इसी कारण सपने में भी बीजेपी के नेता आ रहे है. आगे कहा कि जिस तरह से राज्य के दो जिला दंगे की वजह से जल रहे हैं. यह नीतीश कुमार की नाकामी है. वे बीजेपी पर ठीकरा फोड़ रहे हैं.

खादी वस्त्र भंडार का उद्घाटन:दरअसल, सांसद मनोज तिवारी बक्सर में बीजेपी सांसद संतोष रंजन राय के खादी वस्त्र भंडार का उद्घाटन करने के लिए बक्सर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने यहां खादी वस्त्र की विशेषता के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मार्केट में खादी की डिमांड काफी ज्यादा है.

बक्सर से चुनाव लड़ने की संभावना:बीजेपी सांसद मनोज तिवारी लगातार बक्सर संसदीय क्षेत्र के आसपास किसी ना किसी कार्यक्रम में लगातार दिखाई दे रहे हैं. इसी कारण वर्तमान बक्सर सांसद से नाराज चल रहे पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट होकर इस लोकसभा सीट से उनके चुनाव लड़ने का दावा भी कर रहे हैं. हालांकि इस पर वे सवाल का जबाब दिए बिना ही आगे बढ़ गये.

बिहार में बीजेपी को मिलेगी प्रचंड बहुमत: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने यह दावा किया कि बिहार में अबकी बार प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है. क्योंकि नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग के विकास के लिए कार्य किया है, वह कभी भी जनता नहीं भूलती. बिहार में जब तक बीजेपी सत्ता में थी. तब तक व्यवस्थाएं ठीक थी लेकिन जैसे ही सत्ता से हटी वैसे ही देख लिजीए सभी तरह की विधि-व्यवस्था नीतीश जी के नियंत्रण से बाहर हो गई. जिसका परिणाम बिहार में हो रही हिंसा के रूप में दिख रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपद्रवियों पर कार्रवाई करने की बजाए बीजेपी नेताओ को पीड़ित परिवार से मिलने नहीं दे रहे है.

'आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे है आम आदमी पार्टी के नेता':उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़े इतनी फैली है कि न्यायालय उनको जमानत तक नहीं दे रही है. न्यायालय में बीजेपी नेता नहीं है. वह स्वतंत्र रुप से काम करती है. जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी चालीसा पढ़ने में लगे हुए हैं. चाहे भ्रष्टाचारी कोई भी हो, नरेंद्र मोदी के शासनकाल में वह जनता की पैसा को लूट कर हजम नहीं कर पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details