बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LJP ने बनाया NDA पर दबाव, कहा- बक्सर में 2 सीटों पर लडे़ंगे चुनाव

एलजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि एलजेपी बक्सर में 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी घोषणा 14 अप्रैल को पटना में आयोजित एलजेपी की महारैली में किया जाएगा.

buxar
नेता

By

Published : Jan 7, 2020, 3:53 PM IST

बक्सर:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले से ही बीजेपी और जदयू के बीच तनावपूर्ण माहौल है. इसी बीच लोजपा ने विधानसभा चुनाव में बक्सर जिले में 2 विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारने की बात कही.

एनडीए पर दबाव
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का अंतर्कलह अब सतह पर दिखाई देने लगा है. एलजेपी के जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने एनडीए पर दबाव बनाते हुए कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर बीजेपी और जदयू की हार हुई थी, वहां से 2020 में लोजपा अपना उम्मीदवार उतारेगी.

एलजेपी का ऐलान

एलजेपी जिलाध्यक्ष का ऐलान
एलजेपी जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब एलजेपी को बक्सर ही नहीं, पूरे प्रदेश में जाना जा रहा है. एलजेपी ने पूरे प्रदेश में अपना पहचान कायम किया है. इसको देखते हुए एलजेपी बक्सर में 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी घोषणा 14 अप्रैल को पटना में आयोजित एलजेपी की महारैली में किया जाएगा.
बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी 14 अप्रैल को पटना में रैली करने जा रही है. इसमें बक्सर जिले से 30 हजार लोजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

अखिलेश कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष, एलजेपी

यह भी पढ़ें-9 जनवरी से जल-जीवन-हरियाली के 7वें चरण की शुरुआत, 2 दिनों में 4 जिलों का दौरा करेंगे CM नीतीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details