बक्सर: सौंदर्यीकरण को लेकर रेलवे स्टेशन से रामरेखा घाट तक की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने की मांग की है.
जांच के बाद होगी करवाई
सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर जब जिलाधिकारी अमन समीर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी आपके द्वारा ही दी गई है. मामले की जांच के बाद करवाई की जाएगी. यानी डीएम साहब को भी नहीं पता है कि निर्माण कार्य में ना सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि सत्ताधारी पार्टी के पूर्व नेता तक भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं.
सड़क निर्माण में हो रहा भ्रष्टाचार 1 महीने में ही पुलिया टूट गई
जानकारी के मुताबिक धान लदे एक ट्रैक्टर के गुजरते ही बसाव-मठिया के पास पानी की निकासी के बनाई गई पुलिया टूट गई. जिसकी सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारी से लेकर ठेकेदार तक परेशान हो गए. आनन-फानन में विभागीय अधिकारियों उस लेन को ब्लॉक कर पुल मरम्मत करवाया.
दलील देने में अधिकारी भी विश्वविजेता!
दरअसल,मॉर्निंग वॉक पर निकले जदयू नेता अशोक यादव ने इस पूरी तस्वीर को अपने मोबाइल में कैद कर मीडिया को दे दिया. जिसे इटीवी भारत के द्वारा प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी ने ईटीवी भारत के संवाददाता को फोन कर इस बात की जानकारी दी. जानकारी देते हुए कहा कि पुल टूटा नहीं है. टेक्निकल फॉल्ट आने के कारण उसे तोड़ा जा रहा है. फिर से पुल का निर्माण किया जाएगा. लेकिन जैसे ही पुल टूटने का रियल वीडियो दिखाया गया तो आनन-फानन में पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे लोगों को भेज रातों रात उसका मरम्मत कराया और पूरे मामले की लीपापोती करने में जुट गए.