बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर: AIIMS की तर्ज पर कोविड-19 हॉस्पिटल बनकर तैयार, DM और उप विकास आयुक्त ने किया उद्घाटन - DM Aman Sameer

बक्सर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए एम्स की तर्ज पर जिला प्रशासन ने 50 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल बनवाया है. जहां इलाज के लिए सेंट्रलाइज व्यवस्था है. इस हॉस्पिटल में आने वाले संक्रमित मरीजों को इलाज के साथ डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए मनोरंजन की भी व्यवस्था है.

BUXAR
BUXAR

By

Published : Aug 2, 2020, 8:27 AM IST

बक्सर:जिले मेंकोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने एम्स की तर्ज पर आधुनिक तरीके से डुमराव नगर परिषद क्षेत्र में 50 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल और 150 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया है.

हॉस्पिटल की व्यवस्था को देख खुश हुए जिलाधिकारी
शनिवार को इस हास्पिटल का उद्घाटन जिलाधिकारी अमन समीर और उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने इस हॉस्पिटल का मुआयना भी किया. जिसके बाद उप विकास आयुक्त की देखरेख में बनाए गए इस आधुनिक हॉस्पिटल की व्यवस्था को देखकर जिला अधिकारी काफी प्रसन्न दिखे.

देखें रिपोर्ट

एक ही जगह की गई सेंट्रलाइज व्यवस्था
बक्सर और डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र में प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सेंट्रलाइज व्यवस्था किया है. आइसोलेशन सेंटर के समीप ही कोविड-19 हॉस्पिटल और हॉस्पिटल में आईसीयू की व्यवस्था के साथ मरीजों को डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए मनोरंजन की व्यवस्था भी है.

50 बेड का कोविड-19 हॉस्पिटल

क्या कहते हैं जिलाधिकारी
कोविड-19 हॉस्पिटल और आइसोलेशन सेंटर का उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि जुलाई में संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. जिसको देखते हुए मरीजों के इलाज के लिए सेंट्रलाइज व्यवस्था किया जा रहा है, जहां मरीजों को सभी सुविधा मिल सके. इसके लिए तत्काल हॉस्पिटल में 50 बेड की व्यवस्था की गई है, जिसमें में 30 बेड ऑक्सीजन युक्त हैं. वहीं 4 बेड आईसीयू में और 16 बेड जेनरल रखा गया है. एक सप्ताह के अंदर इस हॉस्पिटल को 50 से बढ़ाकर 100 बेड का कर दिया जाएगा. साथ ही आइसोलेशन सेंटर भी 150 की जगह 1 हजार बेड का बनाया जाएगा.

कोविड-19 हॉस्पिटल का मुआयना करते जिलाधिकारी

एक-एक लोगों का किया जाएगा कोरोना जांच
जिले में कुल 90 बेड का प्रशासन द्वारा कोविड-19 हॉस्पिटल तैयार किया गया है. जहां संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सेंट्रलाइज व्यवस्था है. जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वार्ड स्तर तक एक-एक लोगों का कोरोना जांच किया जाएगा. जब तक इस बिमारी को जड़ से समाप्त नहीं कर दिया जाता है. तब तक कोरोना के खिलाफ जंग जारी रहेगा.

मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अमन समीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details