बक्सर:बिहार में बागेश्वर बाबा, पंडोखर सरकार के बाद अब काली कंबल वाले बाबा (Kali kambal wale baba) की चर्चा तेज हो गई है. बक्सर जिले के पिपराढ़ ग्राम में काली कंबल वाले बाबा का शिविर लगाया जाएगा, जिसमें मरीजों का इलाज किया जाएगा. दावा किया गया है कि इस शिविर में असाध्य से असाध्य रोग का इलाज किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंःBuxar News: सोशल मीडिया पर चल रहे एक खबर के कारण कर्नाटक से बक्सर पहुंचे कुछ लोग, पढ़िये क्या है मामला
अफवाह फैला दिया गयाः दरअसल, सोशल मीडिया पर अफवाह फैला दिया कि बक्सर में 28 अगस्त से 4 सितंबर तक राजस्थान के काली कंबल वाले बाबा आ रहे हैं. इसके बाद अपनी समस्याओं को लेकर कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात, समेत कई राज्यों के सैकड़ों श्रद्धालु अपनी समस्या को लेकर पहुंचने लगे हैं.
28 अक्टूबर से भी लगेगा शिविरः हालांकि बाबा का दरबार 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक लगने वाला था, लेकिन इस भ्रामक खबर को देख सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. इसकी जानकारी पिपराढ़ ग्राम के सन्त श्री गंगा पुत्र जी महाराज ने दी है. उन्होंने बताया कि 2 सितंबर को बक्सर में काली कंबल वाले बाबा का एक दिवसीय शिविर लगाया जाएगा. इसके बाद 28 अक्टूबर से 4 नवंबर तक भी शिविर लगेगा.
"शुक्रवार की देर शाम तक राजस्थान से काली कम्बल वाले बाबा बक्सर पहुंच जाएंगे. शनिवार को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक उनका दरबार लगेगा जिसमे वह चमत्कार दिखाएंगे. चमत्कारी कंबल वाले बाबा मात्र कम्बल ओढ़ाकर लकवा, कैंसर, शुगर, साइटिका, विकलांगता, गूंगा बहरा तथा अन्य असाध्य रोग को पल भर में ठीक कर देते हैं."-सन्तश्री गंगा पुत्र जी महाराज
चमत्कारी बाबा का आगमनः बता दें कि पिपराढ गांव में श्रीश्री 1008 गंगा पुत्र श्रीदंडी स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आगामी 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक श्री लक्ष्मी नारायण चातुर्मास महायज्ञ सह अंतर्राष्ट्रीय धर्म सम्मेलन का भव्य आयोजन होने वाला है. देश-विदेश के कई महान साधु संत चमत्कारी बाबा का भी आगमन होगा.
बागेश्वर बाबा भी होंगे शामिलः दवा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री, पंडोखर सरकार, राजस्थान के काली कंबल वाले बाबा, अनिरुद्धचार्य सहित दर्जनों संत महात्मा इस यज्ञ में शिरकत करेंगे. इसमें काली कंबल वाले बाबा लकवा, कैंसर, शुगर, सटिका विकलांगता, गूंगा बहरा तथा अन्य असाध्य रोग का इलाज करेंगे.