बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में 27 जनवरी को जहरीली शराब से 6 लोगों की मौतके बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना के 3 दिन बाद शनिवार को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव पीड़ित परिवारों से मिलकर (JAP Leader Pappu Yadav Statement Regarding Buxar Poisonous Liquor Case) उन्हें सांत्वना दी. मौके पर पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की. इस दौरान ने सीएम नीतीश कुमार से शराबबंदी के फैसले पर नये सिरे से रायशुमारी कर नीतियों में बदलाव की मांग की. वहीं शराब से होने वाले मौतों में भी उन्होंने पीड़ित परिवारों को आपदा के तहत 4-4 लाख का मुआवजा देने की मांग की.
ये भी पढ़ें-शिक्षकों के शराब ढूंढने के टास्क पर शिक्षा विभाग की दो टूक- 'सरकार वापस नहीं लेगी आदेश'
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अधिकारी, नेता सहित अन्य पेशेवर लोग शराब पीते हैं, उसके बाद भी आज तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. ज्यादतर जेल गरीब, दलित मजदूर जैसे निचले स्तर के लोग जाते हैं. इस बात से स्पष्ट है कि शराबबंदी का कानून केवल गरीबों पर ही लागू होता है. इस प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब का कारोबार भारतीय जनता पार्टी के नेता ही करते हैं. उसके बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. चाहे वह संजय जायसवाल हों या फिर रामसूरत राय.
ये भी पढ़ें- बक्सर जहरीली शराब कांडः थानेदार और चौकीदार पर गिरी गाज, एसपी ने किया सस्पेंड
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने मुख्यमंत्री काल में छपरा और सिवान को कभी आजाद नहीं होने दिया. ठीक उसी तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नालंदा और नवादा को आजाद नहीं होने देना चाहते हैं. शराब के कारोबार में सबसे अधिक नेताओं ने पैसा लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून को जमीन पर उतारना सबसे आसान है. वार्ड पार्षद से लेकर सांसद तक, जो भी लोग शराब सेवन करते हैं. उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दें. जो लोग शराब तस्करी कर रहे हैं, राज्य सरकार उनका आधार कार्ड छीन ले, जिससे वह बिजली, पानी, बैंक आदि की सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकें. इससे वैसे लोग इस धंधा को त्याग देंगे. लेकिन राज्य सरकार की मानसिकता ही साफ नहीं है, जिस आमसारी गांव में जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत हुई है.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा कि उस पंचायत का मुखिया 50 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर चढ़ता है. ये सभी लोग शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं. वार्ड पार्षद से लेकर मुखिया, चौकीदार से लेकर एसपी तक को पता है कि जिले में शराब कहां बनता है और कौन बेचता है. उसके बाद भी सब लोग आर्थिक लाभ लेने में लगे हुए हैं और जब घटनाएं घट जाती है तो कोरम पूरा करने के लिए चौकीदार या फिर थानेदार पर कार्रवाई की जाती है.