बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जगदानंद बोले- BJP के पास ऐसे उम्मीदवार नहीं जो महागठबंधन का मुकाबला कर सके - Bihar News

बक्सर में राजद प्रत्याशी जगदानन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

जगदानंद सिंह

By

Published : Mar 25, 2019, 5:29 PM IST

बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. जिले में राजद प्रत्याशी जगदानन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास 17 उम्मीदवार भी नहीं हैं. राजद के नेताओं को ही पार्टी में शामिल कर चुनावी मैदान में खड़ा कर रहे हैं.

जगदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा के बिहार में 17 उम्मीदवार भी नहीं है. इस महागठबंधन का मुकाबला कर सके. बीजेपी के लोग राजद के नेताओं को तोड़ने में लगे हुए हैं. इससे उनको एक लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार मिल सके. लालू प्रसाद यादव के करोड़ों सिपाही हैं. एक या दो किधर जाते हैं. इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.

जगदानन्द सिंह का बयान

टिकट न मिलने से नाराज राजद के कार्यकर्ताओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि विरोध का का दौर एनडीए में है. एनडीए के लोग मारपीट करते हैं. राजद में शालीनता के साथ लोग अपनी बात रखते हैं. उसका निदान भी किया जाता है. एक दशक से सरकार में नहीं रहने के बाद भी राजद मुस्तौदी से खड़ा है.

महागठबंधन में सीट बंटवारा
बता दें कि बिहार में राजद 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगा वहीं, कांग्रेस को 9 सीटें दी गई है. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP को 5, जीतनराम मांझी की पार्टी 'हम' पार्टी को 3 और मुकेश सहनी की वीआईपी को 3 सीटें दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details