बक्सर: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारियों में जुट गई है. जिले में राजद प्रत्याशी जगदानन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास 17 उम्मीदवार भी नहीं हैं. राजद के नेताओं को ही पार्टी में शामिल कर चुनावी मैदान में खड़ा कर रहे हैं.
जगदानंद सिंह ने कहा कि भाजपा के बिहार में 17 उम्मीदवार भी नहीं है. इस महागठबंधन का मुकाबला कर सके. बीजेपी के लोग राजद के नेताओं को तोड़ने में लगे हुए हैं. इससे उनको एक लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार मिल सके. लालू प्रसाद यादव के करोड़ों सिपाही हैं. एक या दो किधर जाते हैं. इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.