बक्सर: बक्सर लोकसभा सीट पर सातवें चरण में मतदान होना है. मतदान से पहले महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने कहा है कि महागठबंधन को हराने के लिए कई डमी उम्मीदवार को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. लेकिन इसके बाद भी बक्सर लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार को दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती है.
बक्सर लोकसभा सीट पर मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा करने में लगी हुई है. बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी चौबे द्वारा अबकी बार बक्सर में दो लाख के पार का नारा दिए जाने पर महागठबंधन के उम्मीदवार जगदानंद सिंह ने कहा कि 20 साल में एक बार भी विपक्ष बक्सर लोकसभा सीट पर चुनाव नहीं हारी है. बीजेपी विपक्ष के वोट को डैमेज करने के लिए कई डम्मी उम्मीदवार को पैसे देकर खड़ा कर देती है, जिसके कारण वो चुनाव जीत जाती है. लेकिन इस बार दुनिया की कोई ताकत हमें हमारे जीत से नहीं रोक सकती है, क्योंकि इस बार सभी गरीब-गुरबे और पिछडों की ताकत हमारे साथ है. एक लालू यादव को जेल में बन्द कराकर एनडीए ये न सोचे कि हम चुनाव जीत चुके हैं.